यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 4 से 10 मार्च 2013 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. जैकसन पावर सॉल्यूशंस ने अपना पहला सोलर आईपीपी प्रोजेक्ट भारत के किस राज्य में शुरू किया? यह जानकारी मार्च 2013 के पहले सप्ताह में प्राप्त हुई.
a. हिमाचल
b. राजस्थान
c. हरियाणा
d. गुजरात
Answer: (b) राजस्थान
2. निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पद 5 मार्च 2013 को ग्रहण किया?
a. आर सरकार
b. एमआरपी राव
c. एस कुमार
d. कृष्ण चौधरी
Answer: (b) एमआरपी राव
3. सोनी ने स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड को भारत में 6 मार्च 2013 को लॉन्च किया. सोनी निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
a. दक्षिण कोरिया
b. जापान
c. चीन
d. अमेरिका
Answer: (b) जापान
4. वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआइपीबी) ने मलेशिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन __________के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को 6 मार्च 2013 को मंजूरी प्रदान की. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. मलेशिया एयरलाइन
b. एयर एशिया
c. एयर मलेशिया
d. टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस एयरलाइन
Answer: (b) एयर एशिया
5. निम्नलिखित में से किस दूरसंचार कंपनी ने मार्च 2013 के पहले सप्ताह में अफ्रीकी उप महाद्वीप के केन्या, रवांडा, मलावी और नाइजीरिया में उच्च गुणवत्ता की वॉइस सेवा लॉन्च की?
a. वोडाफोन
b. रिलायंस
c. आइडिया सेल्युलर
d. भारती एयरटेल
Answer: (d) भारती एयरटेल
कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज/Questions-Answers मार्च 2013, मार्च 4-मार्च 10
यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation