यहां पर 24 से 30 सितंबर 2012 के मध्य भारत/विश्व के कारपोरेट जगत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी को पहली श्रेणी के तहत मिनी रत्न पीएसयू का दर्जा मिला? यह जानकारी 18 सितंबर 2012 को दी गई.
a. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
b. कोल इंडिया लिमिटेड
c. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी)
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी)
2. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने भारतीय बाजार में फीनिक्स नामक बाइक को 28 सितंबर 2012 को लांच किया. इस बाइक के इंजन की क्षमता कितने सीसी की है?
a. 100 सीसी
b. 150 सीसी
c. 125 सीसी
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) 125 सीसी
3. मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 2 को भारत में 27 सितंबर 2012 में लांच किया. सैमसंग किस देश की कंपनी है?
a. उत्तर कोरिया
b. जापान
c. दक्षिण कोरिया
d. चीन
Answer: (c) दक्षिण कोरिया
4. वित्तीय सेवा कंपनी रेलिगेयर ने अपनी म्यूचुअल फंड इकाई रेलिगेयर एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आरएएमसी) की कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा 27 सितंबर 2012 को की?
a. 49 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 25 प्रतिशत
d. 35 प्रतिशत
Answer: (a) 49 प्रतिशत
5. एनडीएमसी ने ताज मानसिंह होटल के संचालन की लीज एक वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय 27 सितंबर 2012 को किया. इस होटल का संचालन किस समूह की कंपनी को दिया गया?
a. रिलायंस समूह
b. महिंद्र समूह
c. टाटा समूह
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) टाटा समूह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation