इस साल मैंने बीई (इलेक्ट्रिकल) किया है। क्या मैं आईएएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता हूं। आईएएस बनना मेरा सपना है।
सुमित
संघ लोकसेवा आयोग द्वारा हर साल ली जाने वाली सिविल सेवा यानी आईएएस की परीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाला (किसी भी श्रेणी में) कोई भी स्टूडेंट सम्मिलित हो सकता है। बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग भी ग्रेजुएशन की डिग्री है, इसलिए आप बिना किसी दुविधा के इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। अगर आप जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट हैं तो 21 से 30 साल की उम्र के बीच चार बार इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। यह एग्जाम प्राय: हर साल दिसंबर या जनवरी में एनाउंस होता है और आमतौर पर प्रारंभिक परीक्षा मई में आयोजित की जाती है। पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट मुख्य परीक्षा (सामान्यतया अक्टूबर-नवंबर में) में शामिल होते हैं। जो अभ्यर्थी दूसरे चरण की इस परीक्षा को भी पास कर लेते हैं, उन्हें नई दिल्ली स्थित आयोग के मुख्यालय धौलपुर हाउस में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है जो अप्रैल में होता है। अंतिम रूप से चुने गए अभ्यर्थियों के परिणाम की सूचना मई में जारी कर दी जाती है।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.comपर आप मेल कर सकते हैं।)
जोश डेस्क
क्या बीई के बाद आईएएस के लिए आवेदन किया जा सकता है?
इस साल मैंने बीई (इलेक्ट्रिकल) किया है क्या मैं आईएएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता हूं आईएएस बनना मेरा सपना है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation