जलवायु परिवर्तन या क्लाइमेंट चेंज में शोध हेतु रिसर्च फेलोशिप के लिए जर्मनी की इंटरनेशनल मैक्स प्लैंक रिसर्च स्कूल ऑन अर्थ सिस्टम मॉडलिंग (आईएमपीआरएस-ईएसएम) में आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत पूरे 3 वर्ष के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान किया जाता है।
योग्यता
रिसर्च प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को फिजिक्स/ जिओफिजिकल साइंसेज /(मीटीयोरोलॉजी और ओशनोग्राफी भी शामिल)/ केमिस्ट्री/इकोलॉजी/ मैथमेटिक्स/कम्प्यूटर साइंस/ इंजीनियरिंग/ इकोनॉमिक्स/ पोलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री धारक होना चाहिए। कैंडिडेट को इंग्लिश या जर्मन भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
आवेदन
रिसर्च प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था है। डाक या फैक्स से किसी भी प्रकार की हार्ड कॉपी, पेपर कॉपी संस्थान के पते पर भेजने पर रिजेक्ट कर दिया जाता है। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट (स्कैन किया गया डॉक्यूमेंट) में ही ई-मेल करना होता है। आवेदन करने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
ऑनलाइन रजिस्टर्ड होने से पहले सभी सूचनाओं, प्रश्नावलियों को ध्यान से पढ़ लें। अधिकतर प्रश्नों का उत्तर छोटे और सीधे शब्दों में देना जरूरी है। यदि किसी प्रश्न का उत्तर अधिक शब्दों में देना है, तो उसकी तैयारी ऑफलाइन कर लेनी चाहिए। यानी एक सादे कागज पर लिख लें। गौरतलब रहे कि यदि एक बार क्वेश्चनायर्स से एग्जिट कर दिए जाते हैं, तो एंट्री बेकार बेकार हो जाती है। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडीडेट के पास एक मेल आएगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख होगा और इसी के साथ एक एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाता है।
डॉक्यूमेंट्स और रेज्यूमे
• मास्टर्स डिग्री से संबंधित डॉक्यूमेंट्स।
• थीसिस का टाइटल पेज, थीसिस का सार, यानी किस विषय पर लिखा गया है, सूची पेज, विषय-वस्तु की लिस्ट।
• एमएससी के सर्टिफिकेट की कॉपी।
• एमएससी में लिए गए सभी कोर्स/लेक्चर्स की फोटोस्टेट कॉपी।
• बीएससी के सर्टिफिकेट की कॉपी।
• बीएससी में लिए गए सभी कोर्स/लेक्चर की फोटोस्टेट कॉपी।
• जान-पहचान के प्रोफेसर का यूनिवर्सिटी से ऑफिशिअली एप्रूव्ड रेफरेंस लेटर।
• एक ऐसा पत्र, जिसमें पीएचडी या रिसर्च करने के प्रेरणास्रोत, आईएमपीआरएस-ईएसएम संस्थान में पढ़ने की वजह और रिसर्च टॉपिक का उल्लेख हो।
• इंग्लिश भाषा के ज्ञान का प्रूफ।
• प्रकाशित आलेख, जॉब रेफरेंसेज, किसी प्रकार के वर्कशॉप या अवार्ड के सर्टिफिकेट्स आदि।
• सभी डॉक्यूमेंट्स इंग्लिश या जर्मन भाषा में ट्रांसलेट किया हुआ होना चाहिए।
• एप्लीकेशन फॉर्म के साथ भेजे गए डॉक्यूमेंट्स और इंटरव्यू के आधार पर ही फेलोशिप के लिए सेलेक्शन होता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation