राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थानों, भारतीय प्रद्यौगिकी संस्थानों एवं केंद्र द्वारा निधि प्रदत्त अन्य तकनीकी संस्थाओं, राज्य सरकारों की सहभागी संस्थाओं आदि द्वारा ऑफर किए जाने वाले स्नातकपूर्व इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई एपेक्स बोर्ड द्वारा संचालित जेईई (मुख्य)) 2014 आयोजित की जाएगी. इसमें अभ्यर्थियों को पेन और पेपर-आधारित परीक्षा या कंप्यूटर-आधारित परीक्षा पद्धतियों में से चयन करने का विकल्प उपलब्ध है.
जेईई (मुख्य) 2014 में दो पेपर होंगे अर्थात पेपर-1 (बी.ई./बी.टेक.) और पेपर-2 (बीआर्क /बी.प्लानिंग). अभ्यर्थी जिस/जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उस/उनके आधार पर वे पेपर-1 (बी.ई./बी.टेक.) या पेपर-2 (बीआर्क /बी.प्लानिंग) या दोनों का चयन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 15 नवंबर 2013
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 26 दिसंबर 2013
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 09 अप्रैल 2014/11 अप्रैल 2014/12 अप्रैल 2014/19 अप्रैल 2014
पात्रता : जिन अभ्यर्थियों ने 2012 या 2013 में कक्षा 12वीं की परीक्षा या कोई समकक्ष अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण की है या उसमें बैठने वाले हैं, वे जेईई (मुख्य)) 2014 देने के पात्र हैं.
आयु : सामान्य अभ्यर्थी 01 अक्तूबर 1989 को या उसके बाद पैदा हुए हों, जबकि अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/अशक्तता-युक्त व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) अभ्यर्थी 01 अक्तूबर 1984 को या उसके बाद पैदा हुए हों.
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन आवेदन-पत्र जेईई (मुख्य) 2014 वेबसाइट website www.jeemain.nic.in के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने हैं. आवेदन-शुल्क के साथ आवेदन-फॉर्म 26 दिसंबर 2013 से पूर्व भरें. ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 15 नवंबर 2013 से शुरू होगी. जेईई (मुख्य) और जेईई (एडवांस्ड) के पात्रता-मानदंड अलग-अलग हैं.
विस्तृत अधिसूचना
जीईई (मुख्य) 2014: सीबीएसई द्वारा अधिसूचना
सीबीएसई ने जीईई (मुख्य) 2014 हेतु अधिसूचना जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2013 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation