झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति (जेएसएलपीएस) ने कंसल्टेंट- ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और अन्य पदों की भर्ती आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 13 अक्तूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :14 अक्तूबर 2016
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
कंसल्टेंट– ब्लॉक कोऑर्डिनेटर- 03 पद
कंसल्टेंट– स्टेट कोऑर्डिनेटर-01 पद
कंसल्टेंट– प्रोजेक्ट एसोसिएट (राज्य)-01 पद
कंसल्टेंट– जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर- 04 पद
कंसल्टेंट– ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (लाख)-06 पद
कंसल्टेंट– ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (इमली)-06 पद
कंसल्टेंट– लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर (जिला स्तरीय)-01 पद
कंसल्टेंट– ब्लॉकलेवल कोऑर्डिनेटर (एलएच)-04 पद
प्रोग्राम मैनेजर –लाइवलीहुड्स (हॉर्टिकल्चर प्रमोशन)-01 पद
प्रोग्राम मैनेजर –इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट-01 पद
एमआईएस ऑफिसर-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एचआरएंडआईटी-01 पद
अकाउंटेंट-01 पद
फील्डथीमेटिक कोऑर्डिनेटर-40 पद
ब्लॉक-टेक्निकल सपोर्टऑफिसर-10 पद
प्रोग्राम मैनेजर –प्रोक्योरमेंट-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव –सोशल मोबिलाइजेशन-02 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव – लाइवलीहुड फार्म-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव– पार्टनरसपोर्ट (एमकेएसपी)-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव– फाइनेंसियल इन्क्लूजन-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव– एचआर-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव– आईटी एंड एमआईएस(एमकेएसपी)-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव – मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन-01 पद
प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव – नॉलिज मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशंस-01 पद
डाटा एडमिनिस्ट्रेटर-01 पद
अकाउंटेंट (एमकेएसपी)-01 पद
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर – एसएमएंडआईबी-07 पद
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर –फाइनेंसियल इन्क्लूजन-10 पद
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर – लाइवलीहुड-14 पद
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर – स्किल्स एंडजॉब्स-15 पद
डिस्ट्रिक्ट एमएंडईएंड एमआईएस-10 पद
डिस्ट्रिक्ट फाइनेंस मैनेजर-09 पद
अकाउंट्स ऑफिसर-12 पद
अकाउंटेंट-15 पद
ट्रेनी ब्लॉकप्रोग्राम मैनेजर-37 पद
फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर (लाइवलीहुडएंडएमकेएसपी)-32 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
कंसल्टेंट- ब्लॉक कोऑर्डिनेटर–किसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान से प्रबंधन/सामाजिक कार्य/ग्रामीण विकास/ग्रामीण प्रबंधन/कृषि और समवर्गी विषयों में 2-वर्षीय पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा (10+2+4) के साथ किसी सरकारी/विकास-परियोजना में बड़ी और बहु-अनुशासनिक टीम को सफलतापूर्वक नेतृत्व प्रदान करने और साथ ही आजीविका/स्वयं सहायता समूहों/एमएफकार्यक्रमों के क्रियान्वयन का योग्यता-प्राप्ति उपरांत 3 वर्ष का प्रासंगिक कार्य-अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों संबंधी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 13 अक्तूबर 2016 तक जेएसएलपीएस जी वेबसाइट www.sids.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation