डिस्ट्रिक्ट जज, नबरंगपुर कार्यालय ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ।।।, जूनियर क्लर्क कम कोपिस्ट और जूनियर टापिस्ट के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 16 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अगस्त 2016
रिक्तियों का विवरण:
स्टेनोग्राफर ग्रेड ।।। - 03 पद
जूनियर क्लर्क कम कोपिस्ट - 11 पद
जूनियर टायपिस्ट - 04 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पूर्ण किया होना चाहिए तथा साथ में मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार उड़िया को पढ़ने और लिखने के सक्षम होना चाहिए और मैट्रिक स्तर पर ओडिया पास होना चाहिए.
जूनियर टायपिस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार -
टाइप राइटिंग का आवश्यक रूप से ज्ञान होना चाहिए और अंग्रेज़ी टाइप राइटिंग में न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए तथा साथ में उपरोक्त उल्लेखित योग्यता होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर ग्रेड-।।। के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शार्टहैण्ड का आवश्यक रूप से ज्ञान होना चाहिए और शार्टहैण्ड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए और अंग्रेज़ी टाइप राइटिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को चयन परीक्षा और ट्रेड परीक्षा में मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर उसे डीडी एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 16 अगस्त 2016 को या पहले ‘दी आफिस आफ डिस्ट्रिक्ट जज, नबरंगपुर’ पर भेजें.
परीक्षा शुल्क :उम्मीदवार रूपए 100 का शुल्क ‘0070-अन्य प्रशासनिक सेवाएं-01-न्याय प्रशासन-501-सेवाएं और सेवा शुल्क-0010-सेवा प्रदान का शुल्क-02177-भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क जो कि उड़ीसा जिला और अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा आयोजित है के पक्ष में दें.
विस्तृत अधिसचूना के लिए यहां क्लिक करें.
| महत्वपूर्ण लिंक | |
| विस्तृत अधिसूचना | |
| अधिकारिक वेबसाइट | |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation