दिल्ली कैंदोनमैंट बोर्ड ने 49 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए अर्हित उम्मीदवार 26 सितंबर 2014 से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 26 सितंबर 2014
असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर का लद्दाख क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले अंतर्गत पंगी अनुमंडल व लाहौल व स्पीति जिला, अंडमान व निकोबार द्वीप एवं लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2014.
रिक्तियों का विवरण
पदों के नाम
जीडीएमओ: 02
सहायक अभियंता(सी): 01 पद
सहायक अभियंता(एम): 01 पद
कनिष्ठ अभियंता(मैकेनिकल): 01 पद
सहायक शिक्षक: 12 पद
सैनिटरी अधिकारी: 01 पद
फार्मासिस्ट: 01 पद
नर्स ग्रेड-ए: 01 पद
पम्प ऑपरेटर: 07 पद
एलैक्ट्रिशियन: 02 पद
अग्निशामक: 05 पद
चपरासी: 02 पद
मलेरिया सर्विलांस वर्कर: 03 पद
माली: 06 पद
ओटी सहायक: 01 पद
ड्रैसर: 01 पद
वार्ड ऑर्डरली: 02 पद
कुल पद: 49
वेतनमान
पद संख्या 01 के लिए- 15,600 से 39,100 रूपए + ग्रेड पे-5,400 रूपए
पद संख्या 02 से 05 एवं 08 के लिए- 9,300 से 34,800 रूपए + ग्रेड पे-4,200 रूपए
पद संख्या 06 के लिए- 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे-2,400 रूपए
पद संख्या 07 एवं 15 के लिए- 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे-2,800 रूपए
पद संख्या 09,10 एवं 13 के लिए- 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे-1,900 रूपए
पद संख्या 11,12,14,16,17 के लिए- 5,200 से 20,200 रूपए + ग्रेड पे-1,800 रूपए
अर्हता
शैक्षणिक योग्यता
संबंधित पदों के लिए उम्मीदवारों का एमबीबीएस, डिग्री या डिप्लोमा, 10वीं अथवा बारहवीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
पद संख्या 01 से 05 के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शेष पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा.
पूर्ण रूप से भरा आवेदन नवीन रंगीन फोटो एवं आवश्यक प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों के साथ ‘’मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दिल्ली कैंटोनमैंट बोर्ड, दिल्ली कैंट-110010’’ के पते पर 26 सितंबर 2014 से पहले तक भेजना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation