जीवन चक्र के इस दौर में ज्ञान का अपार भंडार छिपा है। इसी ज्ञान को बढाने में जोश हमारे लिए एक सुलभ और अच्छा साधन है। जैसा कि कॅरियर चयन को लेकर यूथ में असमंजस की स्थिति रहती है कि वह कौन सी स्ट्रीम चुने। उस स्ट्रीम में कै से कॅरियर हैं आदि समस्याओं के समाधान और नई राह दिखाने के कारण जोश प्रेरणास्रोत बनने के साथ यूथ की आवश्यकता बन चुका है। कृपया कोई ऐसा कॉलम शुरू करें जिसमें कम्यूनिकेशन स्किल्स के टिप्स हों।
राहुल शर्मा
हर कॉलम प्रेरणाप्रद
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने वाले इस कॅरियर सप्लीमेंट को मैं पिछले कई सालों से पढ रहा हूं। इसके प्रत्येक अंक का मुझे प्रत्येक बुधवार बेसब्री से इंतजार रहता है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स में कॅरियर को लेकर च्िाताएं रहती हैं जिसका समाधान जोश विशेषांक निकालकर करता रहता है। इस बार बोर्ड्स एग्जाम पर प्रकाशित लेख प्रेरणाप्रद है। इस सप्लीमेंट का प्रत्येक कॉलम कॅरियर की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिसे जरूर पढना चाहिए। इसमें ऐसा कॉलम जरूर शुरू करें जिससे अंग्रेजी लिखना और बोलना सीखा जा सके।
विनय कुमार सिंह
लेख से दिशा निर्देशन
मैं एक अध्यापिका हूं। मेरी पुत्री नवीं की छात्रा है, उसका ध्येय चिकित्सक बनना है। मैं जोश का हर अंक बहुत ध्यान से पढती हूं और उसे सहेज कर अपने विद्यार्थियों और बेटी के लिए रख लेती हूं। पिछले अंक में डॉक्टर बनने का बेहतर प्लेटफार्म लेख अत्यन्त सूचनापरक है। चूंकि मेरी बेटी हॉस्टल में है इसलिए मैंने यह अंक संभाल कर रख लिया है ताकि मैं लेख की हेल्प से बेटी का दिशा निर्देशन कर सकूं। जोश हमारे जैसे अभिभावकों के लिए वरदान है। बडे इससे टिप्स लेकर अनुजों का मार्गदर्शन करते हैं। वाकई में यह सप्लीमेंट हर कॅरियर सप्लीमेंट पर भारी है।
यमुना पाठक
जोश डेस्क
दें कम्यूनिकेशन स्किल्स के टिप्स
जीवन चक्र के इस दौर में ज्ञान का अपार भंडार छिपा है इसी ज्ञान को बढाने में जोश हमारे लिए एक सुलभ और अच्छा साधन है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation