आज सभी जगह शिक्षा से संबंधित जॉब निकल रहे हैं। अगर आप भी शिक्षक बनकर कॅरियर को बेहतर शेप देना चाहते हैं, तो आपके लिए इस समय बेहतरीन अवसर हैं। हाल ही में नवोदय विद्यालय में पीजी टीचरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी और परीक्षा की तिथि 19 फरवरी, 2012 है।
शैक्षिक योग्यता
अगर आप पीजीटी बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है। बीएड होने के साथ ही अंग्रेजी और हिंदी की सामान्य जानकारी अपेक्षित है। इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है।
सेलेक्शन प्रोसेडयोर
पीजीटी पदों के लिए एक लिखित परीक्षा होगी, जो ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। लिखित परीक्षा के अंतर्गत रीजनिंग, टीचिंग एप्टीटयूड, जनरल अवेयरनेस,रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश व हिंदी लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न होंगे। इसके साथ ही आपने जिस विषय से पीजी किया है, उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
किस तरह के प्रश्न
अंग्रेजी भाषा खंड में विशेष रूप से ग्रामर, कॉम्प्रिहेंशन, वोकैबलरी आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। समान संख्या में समानार्थक, विपरीतार्थक तथा सेंटेंस अरेंजमेंट से प्रश्न होंगे। इसके अलावा इडियम/फ्रेजेज, सेंटेंस को इंप्रूव करने तथा कभी-कभार स्पेलिंग एरर से भी पूछे जाते हैं। इस खंड के प्रश्नों को हल करने के लिए फंडामेंटल ग्रामर की जानकारी बहुत जरूरी है। नियमित अभ्यास के लिए अंग्रेजी की पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन करना लाभकारी साबित हो सकता है। इसके अलावा रेन ऐंड मार्टिन की ग्रामर की पुस्तक भी समान रूप से उपयोगी हो सकता है। सामान्य जानकारी से पूछे जाने वाले प्रश्नों में 50 से 75 प्रतिशत प्रश्न समसामयिक घटनाओं पर आधारित होते हैं। इन प्रश्नों में भारत सरकार की आर्थिक नीति, विदेश नीति, व्यापार नीति आदि तथा भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति एवं बैंकों के विस्तार व विलय से संबंधित प्रश्नों की अधिकता होती है। इसके अलावा देश-विदेश की राजनीतिक व कार्पोरेट हलचल से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं पढने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही, हर दिन की घटनाओं के नोट बनाना काफी फायदेमंद रहता है, ताकि परीक्षा के समय इसे दोहराया जा सके। अधिकांश प्रश्न अंकगणितीय सूत्रों से हल होने वाले होते हैं। इसमें संख्यात्मक गणनाओं, जैसे संख्यात्मक तर्कसंगतता, एवं आलेखों से निष्कर्ष निकालने से संबंधित प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न को सावधानीपूर्वक पढकर उसका सही उत्तर देना चाहिए। इसके अलावा दशमलव, भिन्न, संख्या पद्धति, चक्रवृद्धि व साधारण ब्याज, प्रतिशत, लाभ और हानि, समय और दूरी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इस खंड की तैयारी के दौरान विशेष सूत्रों को याद करने तथा प्रश्नों को शॉर्टकट तरीके से हल करने में समय देना चाहिए। जहां सूत्रों की जानकारी से प्रश्नों का सर्वशुद्ध हल किया जा सकता है, वहीं शॉर्टकट तरीके से प्रश्नों को हल कर कम समय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल किया जा सकता है। तर्कशक्तिपरीक्षण में दो प्रकार के प्रश्न होते हैं- वर्बल और नॉन वर्बल। वर्बल से लगभग 25-35 प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि नॉन वर्बल से 15-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों प्रकार के प्रश्नों में श्रृंखला, वर्गीकरण, सादृश्यता आदि से प्रश्न होते हैं। इसके अलावा शाब्दिक खंड से रक्त संबंधित प्रश्न, कथन व निष्कर्ष से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इसके लिए बाजार में उपलब्ध किसी स्तरीय पुस्तक से अध्ययन करना लाभकारी होगा। इस खंड के प्रश्नों की तैयारी के लिए नियमित प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। इसके लिए अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णक्रमों को विशेष रूप से याद रखना लाभदायक हो सकता है।
कैसे करें तैयारी
इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको अभी से ही जुट जाना होगा। इस तरह की परीक्षा में समय प्रबंधन का अहम रोल होता है। इसकी तैयारी के लिए बेहतर तरीका यह है कि आप अधिक से अधिक प्रश्नों को बनाने का अभ्यास करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवॅल बढेगा। इसके अतिरिक्त आप सबसे पहले उन्हीं क्षेत्रों को पढें, जिसमें अपेक्षाकृत कमजोर हैं। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप सभी के लिए एक समय निर्धारित कर लें तथा उसी के अनुरूप तैयारी करें। जो विषय कमजोर है, उसके लिए अन्य विषयों की अपेक्षा अधिक समय दें तथा उसमें महारत हासिल करने की कोशिश करें। अगर आपके आसपास सीनियर्स हैं, तो आप उनसे भी बहुमूल्य सलाह लेने से न हिचकें। उनका अनुभव आपकी तैयारी को और बेहतर बना सकता है।
विजय झा
नवोदय विद्यालय में पीजीटी बनने हेतु योग्यता एवं तैयारी
आज सभी जगह शिक्षा से संबंधित जॉब निकल रहे हैं अगर आप भी शिक्षक बनकर कॅरियर को बेहतर शेप देना चाहते हैं, तो आपके लिए इस समय बेहतरीन अवसर हैं। हाल ही में नवोदय विद्यालय में पीजी टीचरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation