नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च आईसीएमआर ने साइंटिस्ट बी (मेडिकल एवं नॉन -मेडिकल) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 20 सितम्बर 2016 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 सितम्बर 2016
रिक्तियों के विवरण
साइंटिस्ट बी (मेडिकल) - 01 पद
साइंटिस्ट बी (नॉन -मेडिकल) - 01 पद
योग्यता मानदंड:
योग्यता एवं अनुभव -
साइंटिस्ट बी (मेडिकल) - उम्मीदवार को एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पूर्ण किया होना चाहिए तथा साथ में 02 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
साइंटिस्ट बी (नॉन-मेडिकल) - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइफ साइंस/ जेनेटिक्स/ बायोकेमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलाजी/ बायोइंफार्मेटिक्स/ सोशियोलाजी में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की उपाधि पूर्ण की होनी चाहिए. वैकल्पिक रूप में, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंद्धित विषय में द्वितीय श्रेणी एम.एससी $ पीएच.डी की उपाधि होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा, यदि इन पदों के लिए 30 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया तो लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र को ‘दी डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मलेरिया रिसर्च, सेक्टर - 8, द्वारका, दिल्ली - 110077’ पर 20 सितम्बर 2016 तक भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
महत्पूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
अधिकारिक वेबसाइट |
Prepare This Exam with Unique Study Materials
Evaluate Your Preparation with Exam Quiz Online
Have query about this Notification? Click Here to Discuss
Comments
All Comments (0)
Join the conversation