शिक्षा ऋण के लिए रेटिंग
बैंक, शिक्षा ऋण में बढती अनियमितताओं को कम करने के लिए कॉलेजों की ग्रेडिंग के अनुसार ऋण देने की व्यवस्था कर रहे हैं। बैंकों का तर्क है कि अच्छे कॉलेजों में पढने वाले छात्रों को नौकरी आसानी से मिल जाती है। इसलिए वह शिक्षा ऋण आसानी से चुका सकते हैं। हालांकि ऐसा होने से अच्छी ग्रेडिंग वाले शिक्षा संस्थानों को तो फायदा होगा लेकिन जिनकी ग्रेडिंग बढिया नहीं है वहां पढने वाले छात्रों को शिक्षा ऋण लेने में परेशानियों का सामना करना पड सकता है। इंडियन बैंक एसोसिएशन का कहना है कि शिक्षण संस्थानों की रेटिंग के लिए व्यवस्था की जा रही है।
प्रवेश के लिए लेट फाइन
डीयू के एसओएल में सौ रुपए देकर लेट फाइन के साथ आप 31 अगस्त और दो सौ रुपए देकर 30 सितम्बर तक दाखिला ले सकते हैं। इसी प्रकार इगनू प्रशासन ने पोस्ट ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर पर 200 रुपए लेट फाइन के साथ 31 अगस्त तक प्रवेश देने की व्यवस्था की। फार्म इग्नू के रीजनल सेंटर से ले सकते हैं। छात्र डाक के माध्यम से भी फार्म मंगा सकते हैं।
शीध्र ई-मेल सुविधा
दिल्ली विश्वविद्यालय के नए सत्र शुरू होने के साथ ही एसओएल (स्कूल ऑफ ओपेन लर्निग) में छात्रों की कवायद बढ गई है। छात्रों के साथ बातचीत के स्तर को बढाने के लिए एसओएल जल्द ही ई-मेल की सुविधा शुरू करने वाला है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष एसओएल छात्रों को दाखिले के साथ ही ई-मेल द्वारा स्टडी मैटेरियल मिलेगा। पहले यह मैटेरियल डाक द्वारा छात्रों को भेजा जाता था।
जोश डेस्क
न्यूज अपडेट
शिक्षा ऋण के लिए रेटिंग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation