परमाणु ऊर्जा विभाग, डॉयरेक्टोरेट ऑफ परचेज एंड स्टोर्स ने डीपीएस, मुंबई और भारत भर में अन्य क्षेत्रीय इकाइयों में ग्रुप सी के जूनियर पर्चेज असिस्टेंट/ जूनियर स्टोरकीपर के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार 21 अप्रैल 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आरंभिक तारीखः 22 मार्च 2014
• ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीखः 21 अप्रैल 2014
पद का विवरण
जूनियर पर्चेज असिस्टेंट/ जूनियर स्टोरकीपरः 60
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बैचलर्स डिग्री/ ग्रेजुएशन. मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से मटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा करने वालों को वरियता.
आयु सीमा और उसमें मिलने वाली छूट
• उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• एससी/एसटी के उम्मीदावरों को अधिकतम उम्र में पांच वर्ष और ओबीसी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
वेतनमान/ वेतन
पेबैंड पीबी– 1 और वेतनमान 5200/– रु. से 20,202/– रु. के साथ 2400 रु. का मासिक ग्रेड पे. केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत भत्ते.
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.rect.dpsdae.gov.in या www.dpsdae.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation