पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी, वाइस प्रिंसिपल, सहायक निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, अनुसंधान वैज्ञानिक अधिकारी, फोरेंसिक विशेषज्ञ, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 2 माह) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर(लाइफ साइंस) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को मोलिक्यूलर बायोलोजी या बायोकेमिस्ट्री या जूलोजी या बॉटनी या माइक्रोबायोलोजी या फोरेंसिक साइंस में से किसी विषय में स्नातक होना आवश्यक है.
प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर(यूनिफार्म एंड अकाउंट्रेमेन्ट) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को टेक्सटाइल इंजीनियरिंग या टेक्सटाइल टेक्नोलोजी या फैशन टेक्नोलोजी या फैशन डीजाईनिंग में स्नातक होना आवश्यक है.
अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
रिक्ति विवरण:
कुल रिक्त पद- 105 पद
- प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी (जीवन विज्ञान)- 1 पद
- प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी (यूनिफार्म एंड अकाउंट्रेमेन्ट)- 1 पद
- प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी (प्राक्षेपिकी / विस्फोटक)- 1 पद
- प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी (यातायात और परिवहन)- 1 पद
- वाइस प्रिंसिपल- 3 पद
- सहायक निदेशक (विधि)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (यातायात और परिवहन)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (हथियार)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (जीवन विज्ञान)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (निर्माण)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (यूनिफार्म एंड अकाउंट्रेमेन्ट)- 1 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (प्राक्षेपिकी / विस्फोटक)- 1 पद
- अनुसंधान वैज्ञानिक अधिकारी- 4 पद
- फोरेंसिक विशेषज्ञ (जेएसओ)- 2 पद
- पुलिस के 16 उपाधीक्षक: 21
- पुलिस के इंस्पेक्टर 17: 19
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 1 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (आपरेशनल रिसर्च)- 1 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जीवन विज्ञान)- 1 पद
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (यूनिफार्म एंड अकाउंट्रेमेन्ट)- 1 पद
- कानूनी सहायक- 1 पद
- सहायक- 5 पद
- आशुलिपिक ग्रेड-द्वितीय- 13 पद
- हिंदी अनुवादक- 1 पद
- वरिष्ठ अन्वेषक- 1 पद
- यूडीसी- 2 पद
- भंडारी- 1 पद
- प्रबंधक ग्रेड तृतीय- 1 पद
- क्लर्क/विक्रेता- 1 पद
- हलवाई- 1 पद
- स्टाफ कार चालक- 13 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि- 18 जून 2016
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 अगस्त 2016
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 अगस्त 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 2 माह) तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास, ब्लॉक नं.- XI, 3 तल सीजीओ कॉम्प्लेक्स ब्यूरो, लोधी रोड, नई दिल्ली -110003.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation