बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56 वीं से 59 वीं सम्मिलित संयुक्त(मुख्य) परीक्षा के अंतर्गत इतिहास-II पेपर की परीक्षा रद्द करने का घोषणा किया है. इसके पुनर्परीक्षा की संभावित तिथि 13 नवंबर 2016 घोषित की गई है.
उल्लेखनीय है की बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56 वीं से 59 वीं सम्मिलित संयुक्त(मुख्य) परीक्षा 15 जुलाई 2016 को आयोजित की गई थी. राजधानी पटना के कुल 39 परीक्षा केन्द्रों पर इतिहास की उक्त परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की गई थी.
इस संबंध में आयोग ने एक संछिप्त अधिसूचना जारी किया है जिसके अनुसार परीक्षा को तकनीकी कारणों से रद्द की गई है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पुनः होने वाले परीक्षा में सिर्फ वही उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं जो 15 जुलाई को हुए परीक्षा में शामिल हुए थे.
हालाँकि आयोग ने पुनर्परीक्षा की संभावित तिथि 13 नवंबर 2016 घोषित किया है लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है. इस संबंध में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से डी जाएगी. हालाँकि अभ्यर्थी इस संबंध में आयोग के अधिकारिक वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation