दुनिया की टॉप 10 इकोनॉमी वाले देश भारत में बैंकिंग सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में एक बनता जा रहा है। बैंक नौकरीपेशा से लेकर छोटे-बड़े एंटरप्रेन्योर तक की जरूरत बन गए हैं। सरकार और आरबीआइ द्वारा गांवों तक पहुंच बढ़ाने की कोशिशों का ही यह नतीजा है कि सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं, बैंकों में पेपरलेस वर्क पर जोर देने और टेक्नोलॉजी की मदद से त्वरित गति से काम करने को भी खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले जहां किसी को पैसे भेजने में काफी वक्त लग जाता था, वहीं अब ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग की मदद से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में पलक झपकते ही पैसे ट्रांसफर हो जा रहे हैं और वह भी पूरी सुरक्षा के साथ। बैंक ब्रांचेज की संख्या लगातार बढ़ाते जा रहे हैं, तो हर दिन नई-नई सुविधाएं भी दे रहे हैं। हालांकि उनके लिए यह सब इतना आसान भी नहीं है। तगड़े कॉम्पिटिशन के इस दौर में अपने कारोबार को बढ़ाने और सर्विस क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें ऊपर से लेकर नीचे तक काबिल और भरोसेमंद एम्प्लॉयी की लगातार जरूरत पड़ रही है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों के लिए तो चुनौती कहीं और ज्यादा है। पिछले काफी समय से रिक्रूटमेंट बंद होने और रिटायर हो रहे कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण ब्रांचेज या सर्विसेज में इजाफा करना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा था।
अच्छी बात यह है कि केंद्र में नई सरकार आने के बाद एसबीआइ और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों को अपना रिक्रूटमेंट फिर से शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। एसबीआई के साथ-साथ अन्य बैंकों के लिए आइबीपीएस ने तत्परता से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उधर, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, एक्सिस, आइडीबीआइ जैसे निजी क्षेत्र के बैंक भी तेजी से नियुक्तियां करने जा रहे हैं। पिछले दिनों दो नए बैंकों को लाइसेंस मिले हैं और कुछ और कतार में हैं। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले दिनों में सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों के बैंकों में ऑफिसर्स से लेकर क्लर्क तक के पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी, यानी कहा जा सकता है कि बैंक रोजगार उपलब्ध कराने का बड़ा जरिया हो सकते हैं। ऐसे में बैंकों में करियर बनाने की काबिलियत रखने वाले युवाओं को खुद को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए, ताकि वे सामने आ रहे मौके का पूरा फायदा उठा सकें.
बैंकिंग के प्रसार से और बढ़ेंगे मौके..
दुनिया की टॉप 10 इकोनॉमी वाले देश भारत में बैंकिंग सबसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में एक बनता जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation