भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद ने निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से बेहद प्रेरित और योग्य व्यक्तियों से जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) के पुरस्कार के लिए पात्रता परीक्षा लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. परीक्षा 16 फ़रवरी 2014 को नई दिल्ली, बेंगलुरू और गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी.
भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) एक स्वायत्त संगठन है जो 1972 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम (1860 का अधिनियम XXI) के तहत स्थापित किया गया था.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2014
परीक्षा की तिथि: 16 फ़रवरी 2014
पद का विवरण
पद का नाम: जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ)
पदों का संख्या: 80
शैक्षिक योग्यता
• जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से इतिहास/ पुरातत्व/ म्युजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 % अंक हासिल किया है , इस फेलोशिप के लिए पात्र हैं.
• जिन अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी)/शारीरिक रूप से विकलांग संबंधित अभ्यर्थियों ने मास्टर की डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 % अंक हासिल किया है वो इस फेलोशिप के लिए पात्र हैं.
• जिन उम्मीदवारों ने पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश किया है वो आईसीएचआर जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जूनियर फैलोशिप) के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को अनुदान केवल पीएचडी डिग्री के लिए अपने पंजीकरण पर उपलब्ध होगा.
वेतनमान/वेतन
सफल उम्मीदवारों को 15000/-रुपये के आकस्मिक अनुदान के साथ साथ 16000/- रुपये प्रति माह की फैलोशिप दी जाएगी.
फैलोशिप की अवधि:
फैलोशिप की अवधि अधिकतम 02 के लिए होगी, लेकिन रिसर्च प्रोजेक्ट्स समिति की सिफारिश से विशेष परिस्थितियों में 01 और वर्ष बढ़वाई जा सकती है.
शुल्क भुगतान
• उप निदेशक (लेखा) आईसीएचआर, दिल्ली के पक्ष में तैयार 200/-(केवल दो सौ रुपये) के डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भुगतान किया जाएगा.
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थियों को शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है.
परीक्षा का विवरण
• पात्रता परीक्षा 100 अंक की होगी जिसका उत्तर 3 घंटे में देना होगा.
• उत्तर अंग्रेजी या हिंदी में दिया जा सकता है.
• पात्रता परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नानुसार है.
(i) प्रारंभिक भारत
(ii) मध्यकालीन भारतीय इतिहास
(iii) आधुनिक एवं समकालीन भारत
• प्रश्नपत्र का प्रारूप निम्नानुसार होगा:
(i) 30 अंक के 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
(ii) 50 अंक के 02 निबंध
(iii) 20 अंक के 05 सवाल समझ पर आधारित होंगे
आवेदन कैसे करें
• आवेदन ऑनलाइन जमा होने चाहिए. पात्र और इच्छुक विद्वान आईसीएचआर वेबसाइट www.ichr.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और हस्ताक्षर किए गए विधिवत निर्धारित आवेदन शुल्क, प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां, जन्मतिथि,अनुभव पत्र, शैक्षिक योग्यता के साथ ऑनलाइन आवेदन(ऑटो उत्पन्न संख्या ) की हार्ड कॉपी सदस्य सचिव, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, 35 फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली-110001 को डाक द्वारा जमा कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
शॉर्ट लिस्टिंग उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन योग्यता परीक्षा के रूप में नहीं लगाया जाएगा. उम्मीदवीरों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
जो उम्मीदवार पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें नई दिल्ली के आईसीएचआर कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार अधिकतम 100 अंकों का होगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation