भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने वरिष्ठ रिसर्च फैलो (एसआरएफ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 3 जनवरी 2016 तक आवेदन भेज सकते हैं और 4 जनवरी 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना नं:
आईआईटी / एसआरआईसी / आर / जीपीयू / 2015/227
आईआईटी / एसआरआईसी / आर / एफएनडी / 2015/222
महत्वपूर्ण दिनांक:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 3 जनवरी 2016
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 4 जनवरी 2016
रिक्तियों का विवरण :
पदों की कुल संख्या – 03 पद
पद का नाम: वरिष्ठ रिसर्च फैलो (एसआरएफ)
पात्रता मानदंड: उम्मीदवार इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार ई-मेल आईडी physkr@phy.iitkgp.ernet.in या smisra@sit.iitkgp.ernet.inपर 03 जनवरी 2016 तक सीवी भेज सकते हैं और 4 जनवरी 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना 1
विस्तृत अधिसूचना 2
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर भर्ती अधिसूचना 2015-16: एसआरएफ के 03 पद
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने वरिष्ठ रिसर्च फैलो (एसआरएफ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation