मणिपुर पुलिस विभाग ने मणिपुर राइफल बटालियन ने पुलिस कांस्टेबल और फॉलोअर पदों पर, राइफलमैन के तौर पर 3057 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. पात्र उम्मीदवार 01 जून 2016 तक निर्धारित प्रारूप में इस पद के लिए आवेदन भेज सकते हैं.
मणिपुर राज्य सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में सीधी भर्ती के माध्यम से मणिपुर पुलिस विभाग में 3057 रिक्त पदों को भरने की सूचना दी है जिनमें से 2052 पद पुलिस कांस्टेबल (पुरुष/ सिविल) में, 441 पद मणिपुर राइफल बटालियन में और 564 पद फॉलोअर (मणिपुर पुलिस) के लिए आबंटित किये गए हैं.
पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक पात्र उम्मीदवार, जिला पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, कंगपोक्पी और जिरिबन सब डिवीजन से संपर्क कर सकते हैं.
प्रेस विज्ञप्ति
नवीनतम करेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation