डिस्टेंस एजूकेशन से मार्केटिंग में एमबीए कर रहा हूं। बैंकिंग, कम्युनिकेशन, एफएमसीजी जैसे विकल्पों में से मेरे लिए क्या बेहतर होगा, ताकि मैं अपने कॅरियर में तेजी से आगे बढ सकूं?
कमल काबरा
उपर्युक्त सभी क्षेत्र इन दिनों सर्वाधिक हॉट सेक्टर्स में शुमार हैं। बैंकिंग में सरकारी बैंकों के अलावा इन दिनों दो दर्जन से अधिक बडे देसी-विदेशी बैंक आकर्षक पैकेज पर एमबीए की नियुक्ति कर रहे हैं। यही स्थिति कम्युनिकेशन सेक्टर की भी है। महंगाई के इस दौर में अगर कोई चीज सस्ती हुई है, तो वह मोबाइल का कॉल रेट ही है जो लगातार सस्ता होता गया है। आज के समय में मोबाइल स्थानीय के साथ-साथ देश और दुनिया से संपर्क करने का सबसे जरूरी साधन बन गया है। भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में इसका बहुत बडा बाजार है। ऐसे में इस सेक्टर में पुरानी-नई कंपनियों की अतिसक्रियता के चलते इससे जुडे हर क्षेत्र में जॉब की बहार बनी हुई है। उधर, एफएमसीजी यानी फास्ट मूविंग कंज्यूमर प्रोडक्ट का क्षेत्र तो हमेशा से संभावनाओं भरा रहा है। अब यह आपकी काबिलियत पर निर्भर करता है कि आप अपने प्रदर्शन के आधार पर कितनी तेजी से तरक्की कर पाते हैं।
(कोर्स व कॅरियर से संबंधित अपने सवाल josh@jagran.comया www.jagranjosh.com पर आप मेल कर सकते हैं।)
जोश डेस्क
मार्केटिंग से एमबीए हूं. बैंकिंग, कम्युनिकेशन, एफएमसीजी में मेरे लिए बेहतर क्या है?
डिस्टेंस एजूकेशन से मार्केटिंग में एमबीए कर रहा हूं बैंकिंग, कम्युनिकेशन, एफएमसीजी जैसे विकल्पों में से मेरे लिए क्या बेहतर होगा, ताकि मैं अपने कॅरियर में तेजी से आगे बढ सकूं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation