मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स, कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (गोलाबारूद) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (आफिस), मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिक्योरिटी) एवं मल्टी टास्किंग स्टाफ (सेनिटरी) के 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार उचित फॉरमेट द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिनों के अन्दर यानि 01 अक्टूबर 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
डीएवीपी 10203/11/0042/1617
महत्वपूर्ण तिथियां:
विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि - 10 सितम्बर 2016
आवेदन की अंतिम तिथि - 01 अक्टूबर 2016 (विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिनों के अन्दर).
रिक्तियों का विवरण:
पदों का नाम:
1. मल्टी टास्किंग स्टाफ (आफिस) - 6 पद
2. मल्टी टास्किंग स्टाफ (सिक्योरिटी) - 3 पद
3. मल्टी टास्किंग स्टाफ (सेनिटेरी) - 4 पद
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एंव अनुभव - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा - 18-25 वर्ष के मध्य (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए शासकीय नियमानुसार आुय में छूट.)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार उचित फॉरमेट द्वारा आवेदन कर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पत्ते पर 01 अक्टूबर 2016 तक भेज सकते हैं-कन्ट्रोलर, कन्ट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (एमम्युनिशन), किरकी, पुणे – 411003.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation