किसी व्यक्ति का मेकअप करना एक कला है और इस कला में भी चमकदार करियर बनाया जा सकता है। यदि इस क्षेत्र में प्रशिक्षण लिया जाए, तो अच्छी कमाई और पहचान दोनों मिल सकती है। मेकअप आर्टिस्ट का प्रशिक्षण लेते समय ध्यान में यह जरूर रखें कि आपको मेकअप आर्टिस्ट बनना है या हेयर स्टाइलिस्ट या फिर ऑल राउंडर।
स्किल और कोर्स
इस फील्ड में आने के लिए किसी विशेष प्रकार की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों की ब्यूटी केयर में दिलचस्पी है, वे इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। यदि ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए और भी आसानी हो सकती है। इससे संबंधित प्रोफेशनल कोर्स विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में चलाए जा रहे हैं। इस सेक्टर में चमकदार करियर बनाने के लिए जरूरी है कि आप इससे संबंधित कोर्स कर लें। वैसे इस क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान जरूरी है।
दिल्ली के बृजमोहन मेहता पिछले 30 वर्षो से मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने फिल्म, एलबम, टीवी सीरियल्स और थियेटर के लिए भी काम किया है। वे कहते हैं कि सभी क्षेत्र के लोगों का एक जैसा मेकअप नहीं किया जा सकता है। जैसे-टीवी कलाकार की अपेक्षा स्टेज आर्टिस्ट का मेकअप हैवी होता है। एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट को ट्रांसफॉर्मेशनल मेकअप ट्रिक्स मालूम होना चाहिए, क्योंकि जरूरत पडने पर उसे जवान को बूढे का लुक या चेहरे पर जले का निशान दिखाना पड सकता है।
क्या है जरूरी
जरूरत के हिसाब से किसी खास एपिसोड या पूरे शो के लिए मेकअप मैन हायर किया जा सकता है। इसलिए काम शुरू करने से पहले अपना एक प्रोफेशनल पोर्टफोलियो जरूर बनाएं, जिसमें आपने अब तक जितना काम किया है, उसकी चर्चा की गई हो। यूनिक ब्यूटी और हेयर क्लिनिक की ऑनर सरोज गुसाई कहती हैं कि इस प्रोफेशन में जरूरी है कि दूसरे लोग आपके अच्छे काम के बारे में जानकारी रखते हों। लोगों के बीच आपके काम की तारीफ आपको स्थापित होने में बहुत मदद करेगी।
वह कहती हैं कि जब आप अपने काम की शुरुआत करें, तो कुछ दिन फ्री में भी अपनी सर्विस दें। अपने क्लाइंट की बातों को ध्यान से सुनने की आदत डालें। एक सफल मेकअप आर्टिस्ट को खुद भी फिट ऐंड फाइन दिखना चाहिए। साथ ही, अलग-अलग एम्प्लॉयर्स के टच में रहें और खुद को मेकअप इंडस्ट्री संबंधित जानकारियों से अपडेट भी रखें।
मुंबई के मेकअप आर्टिस्ट और सैलून स्निप के फाउंडर विपुल भगत कहते हैं कि आपको मेकअप करते समय स्थान और समय को भी ध्यान में रखना होगा। गोवा के लोगों के लिए ट्रेंडी, लेकिन नैचुरल मेकअप करना सही होता है। वहीं, मुंबई के नमी वाले मौसम में कभी भी चिपचिपे मेकअप को प्राथमिकता नहीं दी जा सकती है। प्रोफेशनल कोर्स करने के बावजूद किसी सीनियर पर्सन के साथ असिस्टेंट बनकर काम करने से आप बहुत कुछ सीख जाते हैं।
बेहतर कमाई
शुरुआत में आप बहुत अधिक कमाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन 3-5 वर्ष के बाद आप 30-40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। जब आप इस फील्ड में अच्छी तरह स्थापित हो जाते हैं, तो एक बार मेकअप करने पर 8-15 हजार रुपये तक मिल सकता है। बाजार में जब आपके काम को पहचान मिल जाती है, तो साल में 5 लाख से अधिक रुपये भी कमाया जा सकता है।
प्रमुख संस्थान
ब्लॉसम कोचर पाइवट प्वाइंट, चेन्नई
www.beautyeducationindia.com
वीएलसीसी, दिल्ली, मुंबई
www.vlccinstitute.com
इंटरनेशनल फिनिशिंग एकेडॅमी, मुंबई
www.ifa.ind.in
-इंडिया टुडे ग्रुप
इंडस्ट्री में है बूम
मेकअप करना मेरी हॉबी थी और मैं हमेशा अपने साथ मेकअप-किट रखा करती थी। शुरुआत में इसे पुरुषों का क्षेत्र माना जाता था। पंजाबी फैमिली से होने के कारण मुझे भी अपने पिता का व्यवसाय संभालना पडा। बिजनेस के सिलसिले में मैं एक बार विदेश गई और बिना पेरेंट्स को बताए वहां मेकअप कोर्स करने का निश्चय किया। आज 200 से अधिक टीवी चैनल हैं और हर महीने एक रिएलिटी शो टेलिकास्ट हो रहा है।
हालांकि कुछ मेकअप आर्टिस्ट के मन में यह आशंका है कि अधिक लोगों के आ जाने पर इस इंडस्ट्री में काम की कमी हो जाएगी। लेकिन यहां सबको काम मिल सकता है। बशर्ते हम अपने क्लाइंट को अच्छी तरह डील करें। यदि एक बार आप उनसे गलत व्यवहार करते हैं, तो यह बात पूरी इंडस्ट्री में फैल जाएगी और आपको कम काम मिलने लगेगा।
कोरी वालिया, मेकअप आर्टिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation