मेरा बेटा पढाई में अच्छा है। इस साल 12 वी में पढ रहा है। आने वाले समय मे किस प्रकार course चुनें और आगे बढे इसके लिए कृपया मार्गदर्शन दीजिए।
राम नरेश गुप्ता, मुरादाबाद
मैं उम्मीद करता हूं कि आपके बेटे के अच्छे नम्बर आएंगे क्योंकि course में admission के लिए बोर्ड के नतीजे एवं competitive exams के स्कोर काफी मायने रखते हैं। आप जैसे माता-पिता को किसी भी स्थिति में निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए :
• support दें - बच्चों के लिए यह समय बहुत stress भरा होता है। अत्यधिक competition माता पिता की अपेक्षाएं, स्वयं की अभिलाषाएं इत्यादि को छोटी उम्र में सम्भाल पाना कठिन होता है। ऐसे समय में माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों का suport बहुत आवश्यक है जो confidence भी बढा सकती है और stress में कमी भी कर सकती है।
• मिल के चलें - कॅरियर का चुनाव माता-पिता का हक नहीं है। यह हक तो सिर्फ बच्चों का होना चाहिए। माता-पिता अपने अनुभवों एवं साधनों से सहयोग दें एवं मार्गदर्शन करें ताकि बच्चे अपने लिए एक संतुलित फैसला ले सकें।
• competition से बचें - किसी भी बच्चे को दूसरे बच्चों के संग competition अच्छा नहीं लगता है। बडों को ही कहां लगता है। हर बच्चे की अपनी विशेषताएं हैं। उन्हें पहचानना माता-पिता का कर्तव्य है और उसके अनुसार कॅरियर के चुनाव का भी।
• details में जाएं - अगर आपने किसी संस्था को short list किया है तो गहराई में जाकर छानबीन अवश्य करें- teachers कैसे हैं, पुराने student का क्या मानना है। क्या campus placement की सुविधाएं हैं, campus placement का रिकार्ड कैसा है, corporate जगत में कितनी मान्यता है, media की reports या surveys क्या कहते हैं इत्यादि। intement के माध्यम से तो यह और भी सरल हो गया है क्योंकि पुराने विद्यार्थी अक्सर अपनी संस्था के विषय में facebook या अन्य blogs पर लिखते रहते हैं।
• भेड चाल से बचें - अगर आप के मित्र या आप के बच्चों के मित्र एक दिशा की ओर बढ रहे हैं तो सावधानीपूर्वक उनके चयन का अध्ययन करें। यदि वे भी भेडचाल में हैं तो उनके चुनाव में सोच की गम्भीरता लाएं। यह आवश्यक नहीं है कि हम हमेशा दूसरों से प्रभावित हों। हम भी तो उन्हें प्रभावित कर सकते हैं।
• patience - competion की इस सडक पर कई झटके लगेंगे। हौसला बनाए रखें अपने बच्चों के हौसलों को भी डिगने न दें। हर सुरंग के अंत में रोशनी होती है।
राजीव खुराना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation