उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित 15,000 सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के लिए आवेदन करने हेतु अब मात्र दो दिन शेष है. उक्त पदों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फ़रवरी 2016 है. राज्य में इन पदों के लिए इतने बड़े पैमाने पर भर्ती काफी दिनों के बाद आई है और इसके पहले की यह अवसर आपके हाथों से निकल जाये, आप इसके लिए अभी भी आवेदन कर सकते है.
उल्लेखनीय है की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् ने सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. राज्य के विभिन्न जिलों में उपलब्ध सीटों हेतु योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 05 -02-2016 तक कर सकते है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि: 19-01-2016
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 05-02-2016
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 08-02-2016
ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 10-02-2016
ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र त्रुटि निवारण संसोधन: 11-02-2016 से 15-02-2016
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: राज्य में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार द्वारा संचालित अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण या बेसिक अध्यापक प्रमाण पत्र या सरकार द्वारा उसके समकक्ष कोई अन्य प्रशिक्षण अर्हता या बी टी सी, द्विवर्षीय बी टी सी उर्दू, परीक्षा उत्तीर्ण अथवा तिथि 11-08-1997 से पूर्व मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिकारी अथवा अलीगढ मुस्लिम विश्विदयालय से डिप्लोमा-इन-टीचिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) हेतु आवेदन कर सकते है.
आवेदन कैसे करें: उक्त पदों हेतु राज्य के विभिन्न जिलों में उपलब्ध सीटों के मुताबिक आवेदक संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पद का नाम: सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा)
पदों की संख्या:
सोनभद्र: 175 पद
गोंडा- 128 पद
सुल्तानपुर : सीटों की संख्या: 117 पद
हरदोई: 106 पद
फतेहपुर: 68 पद
कानपूर देहात: सीटों की संख्या: 16 पद
औरैया: 11 पद
लखनऊ-07 पद
मेरठ-01 पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation