संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक श्रम आयुक्त (केन्द्रीय)/ सहायक कल्याण आयुक्त (केन्द्रीय) सहायक श्रम कल्याण आयुक्त (केन्द्रीय) , कनिष्ठ टाइम स्केल (जेटीएस) के ग्रेड-5 , सहायक निदेशक केन्द्रीय श्रम सेवा (सीएलएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 57 पदों के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं.
यह परिणाम 4 अगस्त, 2013 को आयोजित भर्ती एवं 18 मार्च से 25 मार्च 2014 तक आयोजित साक्षात्कार के आधार पर घोषित किए गए हैं.
परीक्षा रोल नंबर व चयनित उम्मीदवारों के नाम परिणाम सूची में बताए गए है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation