संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) परीक्षा 2016 जिसे आमतौर पर भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के रूप में जाना जाता है, के लिए अस्थायी तौर पर रिक्तियों की संख्या जारी किया है. उक्त परीक्षा के लिए कुल 608 रिक्त पदों की घोषणा आयोग द्वारा घोषित की गई है.
उल्लेखनीय है की आयोग ने देश भर में विभिन्न केन्द्रों पर 27 मई 2016 को इंजीनियरिंग सेवा (ईएसई) / भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) परीक्षा का आयोजन किया था. उक्त परीक्षा के लिए आयोग ने इस साल के शुरू में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जिसके लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री रहने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित की गई थी.
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation