संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आईएएस परीक्षा 2014 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने कुल 1236 अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की सिफारिश की है. इनमें से 590 सामान्य श्रेणी, 354 ओबीसी, 194 एससी, 98 एसटी वर्ग के प्रत्याशी हैं. परीक्षा परिणाम की सूची में इरा सिंघल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
अभ्यर्थियों का चयन दिसंबर 2014 में आयोजित लिखित परीक्षा एवं अप्रैल-जून 2015 में आयोजित साक्षात्कार परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया गया. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए है. वे अपना परिणाम निम्नलिखित लिंक के माध्यम से देख सकते हैं.
सिविल सेवा परीक्षा 2014
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार में संपन्न होती है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है.
देश भर के 59 केंद्रों में 2137 स्थानों पर 24 अगस्त 2014 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. करीब 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 16933 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2014 में किया गया था, जिसमें 16286 अभ्यर्थी ही शामिल हुए.
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे इस साल 13 मार्च को घोषित किए गए थे. 3308 लोगों को साक्षात्कार में शामिल होने के योग्य घोषित किया गया. इनमें से 3303 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 जून तक हुआ.
परीक्षा परिणाम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation