संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ड्रग्स इंस्पेक्टर के 147 पदों हेतु लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवारों को 26 जुलाई 2015 को आयोजित संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के आधार पर चयन किया गया है. प्रावधिक चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित की गयी है.
साक्षात्कार का समय
सरकारी अधिसूचना से जानकारी:
सर/ मैडम,
मैंने उपर्युक्त पद (एस) के लिए आपका आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया है, और आप को सूचित किया जाता है कि 2015/07/26 को आयोजित संयुक्त कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के आधार पर, पात्रता के संदर्भ में आप दस्तावेजों के सत्यापन के लिए प्रावधिक चयनित किए गए हैं. तदनुसार, आप अनुलग्नक ¬I के अपने ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र (ORA) की एक प्रति के साथ-साथ पद (एस) के लिए दावा के समर्थन में प्रमाण पत्र/ दस्तावेज की अभिप्रमाणित फोटोकॉपी प्रस्तुत कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण:
उपरोक्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साक्षात्कार के समय प्रस्तुत किया जाना आवश्यक हैं:
2. आप ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र (ORA) के साथ प्रत्येक दस्तावेजों पर अपना नाम और रोल नंबर का उल्लेख/ अवर सचिव एसपीसी- II कमरा सं .16-ए (मुख्य भवन), धोलपुर हाउस, यूपीएससी, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069 के पते पर 15 दिन के भीतर किसी भी हाल में 2015/09/30 के बाद नहीं हाथ/ स्पीड पोस्ट द्वारा उक्त पद हेतु पात्रता की पुष्टि करने के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र पत्र की फोटोकॉपी / अभिप्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं. आवेदन पत्र वाले लिफ़ाफ़े के ऊपर पद नाम अवश्य लिखें. तिथि व उपरोक्त पदों के लिए साक्षात्कार के समय ई-मेल के माध्यम से बाद में सूचित किया जाएगा.
यूपीएससी ड्रग्स इंस्पेक्टर 2015: लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में ड्रग्स इंस्पेक्टर के 147 पदों हेतु लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation