संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने रक्षा मंत्रालय के आयुद्ध निर्माण बोर्ड में जू. वर्क्स मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 6 पदों पर भर्ती के लिए 21 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए प्रावधिक तौर पर चुना है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों का चयन 8 मार्च 2014 को हुए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को मूल रूप में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए) प्रस्तुत करना होगा.
उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ओआरए), हर एक दस्तावेज/ प्रमाणपत्र की प्रति पर अपना रोल नंम्बर लिखकर, स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप ने नीचे दिए पते पर भेजना होगा.
अंडर सेक्रेटरी (एसपीसी– I), कमरा संख्या– 3, यूपीएससी, शाहजहां रोड. नई दिल्ली– 110069.
साक्षात्कार का दिन और समय ई– मेल के जरिए उम्मीदवारों को बताया जाएगा.
परिणाम हेतु क्लिक करें.
यूपीएससी ने आयुद्ध निर्माण बोर्ड में जू. वर्क्स मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) 2014 का परिणाम घोषित किया
संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली ने रक्षा मंत्रालय के आयुद्ध निर्माण बोर्ड में जू. वर्क्स मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के 6 पदों पर भर्ती के लिए 21 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए प्रावधिक तौर पर चुना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation