संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा अधिसूचना संख्या 10/2013 दिनांक 06.07.2013 के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) (सीएपीएफ) परीक्षा, 2013 के आयोजन की अधिसूचना जारी की. इस परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2013 को किया जाएगा. इच्छुक योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तथा इंडो-तिब्बतन सीमा बल (आईटीबीपी) में सहायक कमांडेंट के पदों पर चयन के लिए सीपीएफ (सहायक कमांडेंट) के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 05 अगस्त 2013
लिखित परीक्षा की तिथि – 20 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
पद का नाम – सहायक कमांडेंट
पदों की संख्या
• बीएसएफ – 110
• सीआरपीएफ – 138
• सीआईएसएफ – 56
• आईटीबीपी – 120
कुल पदों की संख्या – 424
आयु सीमा
1 अगस्त 2013 को 20 से 25 वर्ष. आयु सीमा में नियमानुसार छूट.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
अंतिम चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता तथा मेडिकल परीक्षण में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य तथा ओबीसी के लिए – रुपये 200/-
महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के लिए कोई शुल्क नहीं.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से 05 अगस्त 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation