संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) – 2016 हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 04 दिसंबर, 2015 तक पद हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
अधिसूचना सं.: 1/2016 CDS (I)
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 04 दिसंबर, 2015
रिक्ति विवरण:
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) – 2016
• भारतीय सैन्य अकादमी: 200
• भारतीय नौसेना अकादमी: 45
• वायु सेना अकादमी: 32
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी एसएससी कोर्स (पुरुषों के लिए): 175
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी एसएससी कोर्स (महिलाओं के लिए): 05
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• भारतीय सैन्य अकादमी: उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए.
• भारतीय नौसेना अकादमी: इंजीनियरिंग में डिग्री और डिग्री.
• वायु सेना अकादमी: डिग्री (10 + 2 स्तर में भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग.
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी एसएससी कोर्स: उम्मीदवार स्नातक हो.
आयु सीमा:
• भारतीय सैन्य अकादमी: 02-01-1993 से 01-01-1998 के मध्य जन्म हुआ हो.(अविवाहित पुरुष उम्मीदवार)
• भारतीय नौसेना अकादमी: 02-01-1993 से 01-01-1998 के मध्य जन्म हुआ हो.(अविवाहित पुरुष उम्मीदवार)
• वायु सेना अकादमी: 20-24 वर्ष 01.01.2017 के अनुसार (अविवाहित पुरुष उम्मीदवार)
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी एसएससी कोर्स (पुरुषों के लिए): 02-01-1992 से 01-01-1998 के मध्य जन्म हुआ हो.(विवाहित अथवा अविवाहित पुरुष उम्मीदवार)
• अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी एसएससी कोर्स(महिलाओं के लिए): 02-01-1992 से 01-01-1998 के मध्य जन्म हुआ हो.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, बुद्धि एवं व्यक्तित्व परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 04 दिसंबर, 2015 तक परीक्षा हेतु आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
सामान्य एवं अपिव: रु.200/-
एससी/एसटी/ महिला उम्मीदवार: शून्य
विस्तृत अधिसूचना
यूपीएससी सीडीएस(I) परीक्षा 2016: अधिसूचना
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) – 2016 हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation