राजनीति विज्ञान
1. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था लोक शिकायतों से सम्बंधित नहीं है?
(a) लोकायुक्त
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) उच्चतर न्यायालय
(d) योजना आयोग
2. खिलाफ़त आंदोलन निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था?
(a) अली बन्धु
(b) सर सैयद अहमद खां
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) ज़ाकिर हुसैन
3. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति कों भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक नियुक्त करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 147
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 149
(d) अनुच्छेद 151
4. संसद के किसी सदस्य का स्थान रिक्त घोषित किया जा सकता है, यदि वह सदन के बिना अनुज्ञ के निम्न अवधि तक अनुपस्थित रहता है?
(a) तीन वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) एक वर्ष
(d) साठ दिन
5. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के अंतर्गत एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की रक्षा करना.
(b) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना.
(c) वैज्ञानिक सोच विकसित करना.
(d) राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करना.
6. विधानसभा की बैठक के लिए गणपूर्ति है
(a) कुल सदस्य संख्या का दसवां भाग अथवा दस सदस्य, इसमें से जो भी अधिकतम हो
(b) न्यूनतम बारह सदस्य
(c) न्यूनतम बीस सदस्य
(d) अध्यक्ष द्वारा निर्धारित संख्या
7. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पदमुक्त किया जा सकता है
(a) भारतीय राष्ट्रपति द्वारा
(b) मन्त्रिपरिषद् द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(d) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश कों पदमुक्त करने की प्रक्रिया द्वारा
8. संघ और राज्यों के मध्य कर विभाजन निम्नलिखित निकायों में से किसकी संस्तुति के आधार पर होता है?
(a) योजना आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(c) वित्त आयोग
(d) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद्
9. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) 42 वाँ संशोधन – मौलिक कर्त्तव्य
(b) 52 वाँ संशोधन – दल-बदल निरोधक क़ानून
(c) 73 वाँ संशोधन – पंचायती राज
(d) 84 वाँ संशोधन – केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
10. संसद के किसी भी सदन के सदस्य की निरर्हताओं से सम्बंधित प्रश्न पर अन्तिम निर्णय लिया जाता है
(a) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(b) निर्वाचन आयोग द्वारा
(c) निर्वाचन आयोग की राय प्राप्त करने के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
11. निम्नलिखित में से किसका यह विचार है कि राज्य व्यक्ति से पूर्व है?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) हॉब्स
(d) हीगल
12. निम्नलिखित में से किसने राज्य कों ‘एक निश्चित भूभाग के राजनीतिक द्रष्टि से संगठित लोग’ के रूप में परिभाषित किया?
(a) गार्नर
(b) ब्लंशली
(c) लास्की
(d) विल्सन
13. यह उक्ति कि ‘राज्य आर्थिक आधार पर एक राजनीतिक अधिरचना है’ निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a) सामाजिक समझौता सिद्धान्त
(b) सावयव सिद्धान्त
(c) विकासवादी सिद्धान्त
(d) मार्क्सवादी सिद्धान्त
14. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम लोकप्रिय संप्रभुता की अवधारणा का प्रतिपादन किया?
(a) हॉब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) मिल
15. निम्नलिखित में से राज्य के सावयवी सिद्धान्त का प्रथम प्रतिपादक कौन था?
(a) प्लेटो
(b) स्पेन्सर
(c) मैकियाविली
(d) मार्क्स
16. निम्नलिखित में से कौन सा मार्क्सवाद से सम्बन्धित नहीं है?
(a) इतिहास की भौतिकवादी व्याख्या
(b) वर्ग संघर्ष
(c) अतिरिक्त मूल्य
(d) यद् भाव्यम्
17. ‘समाजवाद’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया?
(a) लेनिन
(b) रॉबर्ट ऑवन
(c) कार्ल मार्क्स
(d) हीगल
18. निम्नलिखित में से किसने कहा : ‘राज्य प्रथ्वी पर ईश्वर का अवतरण है’?
(a) प्लेटो
(b) काण्ट
(c) हीगल
(d) ग्रीन
19. निम्नलिखित में से किसने बाह्य संप्रभुता की अवधारणा को विकसित किया?
(a) ग्रोशियस
(b) ओपनहीम
(c) जॉन ऑस्टिन
(d) बोदां
20. निम्नलिखित में से किसने कहा : ‘क़ानून सम्प्रभु का आदेश है’?
(a) ऑस्टिन
(b) लास्की
(c) बेन्थम
(d) एक्वीनास
21. ‘एक आधुनिक राज्य संविधान के बिना राज्य नहीं अपितु अराजकता का शासन है’ यह कथन किसका है?
(a) लॉर्ड ब्राइस
(b) ए.वी.डायसी
(c) जैलीनेक
(d) जी.बी.शां
22. रूसो की सामान्य इच्छा है:
(a) बहुसंख्यक की इच्छा
(b) सभी की इच्छा
(c) अल्पसंख्यक की इच्छा
(d) सभी की वास्तविक इच्छा का योग
23. प्रभुसत्ता के एकत्ववादी सिद्धान्त का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किसने किया?
(a) ऑस्टिन
(b) लॉक
(c) एक्वीनास
(d) प्लेटो
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. जेम्स I 1. दि सोशल कान्ट्रेक्ट
B. लॉक 2. दि लॉ ऑफ फ्री मोनारकीज
C. रूसो 3. दि नेचर ऑफ स्टेट
D. रूसो 4. टू ट्रीटाइजिस ऑन सिविल गवर्नमेंट
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 1 2 3 4
(c) 1 4 2 3
(d) 2 4 1 3
25. किसने कहा, ‘लोक-कल्याणकारी राज्य एक ओर साम्यवाद तथा दूसरी ओर अनियंत्रित व्यक्तिवाद के मढ़ा समझौता है’?
(a) अब्राहम
(b) काण्ट
(c) हॉबमैन
(d) रूसो
26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. जे.एस.मिल 1. लेक्चर्स ऑन प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल ऑब्लिगेशन
B. टी.एच.ग्रीन 2. ए थ्योरी ऑफ जस्टिस
C. एच.जे.लास्की 3. ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
D. जॉन रॉल्स 4. ऑन लिबर्टी
कूट :
A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 3 4 2
27. उदारवादी सिद्धान्त का मूल तत्व है
(a) व्यक्तिगत स्वातन्त्र्य
(b) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(c) धर्मनिरपेक्षता
(d) समानता
28. निम्नलिखित में से कौन ‘आत्मरक्षा का अधिकार’ को व्यक्ति का प्राकृतिक अधिकार मानता है?
(a) प्लेटो
(b) बेन्थम
(c) हॉब्स
(d) बर्क
29. निम्नलिखित में से किसने विधिक और राजनीतिक सम्प्रभुता में विभेद विकसित किया?
(a) बेन्थम
(b) डायसी
(c) ह्यूम
(d) मिल
30. भारतीय पुनर्जागरण के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(c) राजा राम मोहन राय
(d) एस.एन.बनर्जी
31. निम्नलिखित राजनीतिक सिद्धांतों में से कौन सा राज्य को एक आवश्यक बुराई समझता है?
(a) समाजवाद
(b) अराजकतावाद
(c) फासीवाद
(d) व्यक्तिवाद
32. निम्नलिखित में से राज्य की उत्पत्ति का सर्वमान्य सिद्धान्त कौन सा है?
(a) शक्ति सिद्धान्त
(b) देवीय उत्पत्ति सिद्धान्त
(c) सामाजिक समझौता सिद्धान्त
(d) विकासवादी सिद्धान्त
33. सम्प्रभुता का बहुलवादी सिद्धान्त सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) लास्की
(b) वॉन गियर्क
(c) बोदां
(d) मैकाइवर
34. निम्नलिखित में से किसने राज्य के विकास को प्रभावित नहीं किया?
(a) राजनीतिक चेतना
(b) राजनीतिक दल
(c) रक्त सम्बन्ध
(d) धर्म
35. ‘आर्थिक समानता के अभाव में राजनीतिक स्वतंत्रता मात्र एक मनगढंत कल्पना है.’ यह किसका कथन है?
(a) जी.डी.एच.कोल
(b) एच.जे.लास्की
(c) जे.एस.मिल
(d) अर्नेस्ट बार्कर
36. निम्नलिखित में से कौन सी एक पुस्तक मैकियाविली द्वारा नहीं लिखी गयी है?
(a) दि प्रिन्स
(b) दि डिस्कोर्सेज
(c) दि आर्ट ऑफ वार
(d) बेहेमोथ
37. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) हॉब्स-लेक्चर्स ऑन ज्यूरिस प्रूडेंस
(b) अरस्तू-रिपब्लिक
(c) जेम्स ब्राइस-मॉडर्न डेमोक्रेसीज
(d) रॉबर्ट ए डहल-ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स
38. निम्नलिखित में से किसने ट्रस्टीशिप की अवधारणा का प्रतिपादन किया?
(a) एम.एन.राय
(b) अरविन्द घोष
(c) महात्मा गांधी
(d) गोखले
39. निम्नलिखित में से कौन सा जनमत का एक अभिकरण नहीं है?
(a) प्रेस
(b) न्यायपालिका
(c) राजनीतिक दल
(d) टेलीविजन एवं रेडियो
40. 1936 में किसने कहा, गांधीवाद जैसी कोई चीज़ नहीं है’?
(a) महात्मा गांधी
(b) मौलाना आजाद
(c) टैगोर
(d) नेहरु
41. आधुनिक विचार, जिसने जनतंत्र कों वृहत् एवं संशलिष्ट समाजों हेतु व्यवहार्थ बनाया, वह है
(a) अधिकार
(b) विकेन्द्रीकरण
(c) संघवाद
(d) प्रतिनिधित्व
42. लोकमत का आवश्यक रूप से अभिप्राय है
(a) विवेक पर आधारित राय
(b) बहुमत की राय
(c) राय, जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण समुदाय का कल्याण करना है
(d) सभी सम्बन्धित लोगों की राय
43. नकारात्मक स्वतन्त्रता की अवधारणा निम्नलिखित में से किस एक पर बल देती है?
(a) समानता
(b) स्वायत्तता
(c) हस्तक्षेप की अनुपस्थिति
(d) पसन्द की स्वतन्त्रता
44. निम्नलिखित में से क्या महात्मा गांधी की स्वराज्य की अवधारणा का अंग नहीं था?
(a) स्वाशासन
(b) सर्वहित की खोज
(c) नैतिक रूप से श्रेष्ठ व्यक्ति का शासन
(d) विधि का शासन
45. निम्नलिखित में से किसने कहा, स्वतन्त्रता और समानता एक दूसरे की पूरक है’?
(a) मेकाइवर
(b) मैकियाविली
(c) लॉर्ड एक्टन
(d) डी.टॉकविली
46. ‘दि मॉडर्न स्टेट’ का लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) बार्कर
(b) मेकाइवर
(c) वेबर
(d) लास्को
47. निम्नलिखित में से किसे नव-उदारवादी समझा जाता है?
(a) मेकाइवर
(b) लास्की
(c) हेयक
(d) ग्रीन
48. विखण्डनवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) नोजिक
(b) देरिदा
(c) पॉपर
(d) हैबर्मास
49. आनुपातिक प्रतिनिधित्व व्यवस्था एक निर्वाचन क्रियाविधि के रूप में क्या सुनिश्चित करती है?
(a) अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व
(b) बहुमत का शासन
(c) सरकार में स्थिरता
(d) समान राजनीतिक विचार
50. ‘अधिकार जीवन की वे दशाएं है, जिनकी प्राप्ति के बिना कोई भी मनुष्य अपना सर्वोत्तम विकास नहीं कर सकता है.’ यह किसका कथन है?
(a) अरस्तू
(b) जेनिंग्स
(c) मेटलैण्ड
(d) लास्की
51. निम्नांकित में से कौन सा मार्क्स के राज्य की प्रकृति सम्बन्धित विचार से संगत नहीं है?
(a) राज्य सभी के हित के लिए नहीं है.
(b) राज्य सभी के हित के लिए नहीं है.
(c) राज्य बहुतों की कीमत पर कुछ के हितों को बढ़ावा देता है.
(d) राज्य बुर्जुआ वर्ग का पारस्परिक बीमा समझौता है.
52. ‘समान कार्य के लिए समान वेतन
(a) आर्थिक अधिकार के लिए विधिक मांग है.
(b) आर्थिक अधिकार के लिए राजनीतिक मांग है.
(c) विधिक अधिकार के लिए आर्थिक मांग है.
(d) राजनीतिक अधिकार के लिए आर्थिक मांग है.
53. निम्नलिखित में से किसने लोकतंत्र कों शासन के आदर्श रूप में स्वीकार नहीं किया है?
(a) हॉब्स
(b) डहल
(c) सरटोरी
(d) लिंकन
54. निम्नांकित में से कौन सी अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व की प्रणाली नहीं है?
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) सूची प्रणाली
(c) सीमित मत प्रणाली
(d) सार्वभौम मताधिकार
55. वोट देने का अधिकार एक-
(a) सामाजिक अधिकार है.
(b) व्यक्तिगत अधिकार है.
(c) राजनीतिक अधिकार है.
(d) विधिक अधिकार है.
56. राजनीतिक दलों का अभिजनवादी सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसने दिया?
(a) बर्क
(b) सरटोरी
(c) मिल
(d) फ्राइडमैन
57. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है. एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.
कथन (A) : राजनीतिक दल का उद्देश्य शासन शक्ति पर कब्ज़ा करना होता है.
कथन (R) : राजनीतिक दल चुनाव लड़ते है.
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है.
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है.
(c) (A) सही हैं परन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत हैं परन्तु (R) सही है.
58. ‘स्वतन्त्रता किसी करने योग्य अथवा उपभोग करने योग्य कार्य कों करने अथवा उपभोग करने की सकारात्मक शक्ति है.’ यह विचार निम्नलिखित में से किसने प्रतिपादित किया?
(a) जॉन स्टुअर्ट मिल
(b) हर्बर्ट स्पेन्सर
(c) एडमण्ड बर्क
(d) टी.एच.ग्रीन
59. यह मत कि ‘साम्राज्यवाद पूँजीवाद की उच्चतम अवस्था है’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) उदारवाद
(b) समाजवाद
(c) लेनिनवाद
(d) उपयोगितावाद
60. निम्नलिखित में से किसने राजनीतिक दलों को ‘सिंहासन के पीछे की शक्ति’ कहा है?
(a) लॉर्ड ब्राइस
(b) हरमन फाइनर
(c) ब्लंशली
(d) एच.जे.लास्की
61. निम्नलिखित में से किसने मार्क्सवाद को ‘युग का भ्रम’ कहा है?
(a) लॉर्ड एक्टन
(b) मैकाइवर
(c) कार्ल पॉपर
(d) एच.जे.लास्की
62. आधुनिक दल व्यवस्था का उदभव प्रथमतः कहां हुआ?
(a) यू.एस.ए.
(b) फ्रान्स
(c) इंग्लैण्ड
(d) बेल्जियम
63. निम्नलिखित में से किसने दबाव समूह कों ‘अनाम साम्राज्य’ की संज्ञा दी है?
(a) लूसियन डब्ल्यू.पाई
(b) ग्रेबियल आ आमण्ड
(c) फाइनर
(d) एफ.डब्ल्यू.रिग्स
64. ‘द आइडिया ऑफ जस्टिस’ पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(a) जॉन लॉक
(b) जे.एस.मिल
(c) जॉन रॉल्स
(d) अमर्त्य सेन
65. यूनानी दार्शनिकों ने न्याय के किस पहलू पर बल दिया?
(a) सामजिक
(b) नैतिक
(c) विधिक
(d) राजनीतिक
66. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिनिधित्व का सिद्धान्त है?
(a) निर्वाचक मण्डल
(b) गठबंधन सरकार
(c) साझा न्यूनतम कार्यक्रम
(d) एकल संक्रमणीय मत
67. निम्नलिखित में से ‘पब्लिक ओपीनियन’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) बेन्थम
(b) लिपमैन
(c) लॉक
(d) रूसो
68. निम्नलिखित में से कौन ‘यद् भाव्यम सिद्धान्त’ से सम्बन्धित है?
(a) समाजवाद
(b) व्यक्तिवाद
(c) उपयोगितावाद
(d) आदर्शवाद
69. न्यायपालिका की उच्चता पाई जाती है
(a) यू.एस.ए. में
(b) चीन में
(c) इंग्लैण्ड में
(d) फ्रान्स में
70. निम्नलिखित में से संघीय व्यवस्था में शक्ति विभाजन का प्रावधान कौन करता है?
(a) विधायिका
(b) संविधान
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) सरकार
71. द्विसदनवाद निम्नलिखित शासन प्रणालियों में से किस एक की एक अनिवार्य विशिष्टता है?
(a) अध्यक्षात्मक व्यवस्था
(b) संघात्मक व्यवस्था
(c) संसदात्मक व्यवस्था
(d) एकात्मक व्यवस्था
72. संवैधानिक सरकार की अवधारणा सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी ?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) बोदां
(d) मैकियाविली
73. अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था में कैबिनेट के सदस्य किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) व्यक्तिगत रूप से विधायिका के प्रति
(c) सामूहिक रूप से विधायिका के प्रति
(d) निर्वाचकों के प्रति
74. निम्नांकित में से किस देश कों विधि का शासन का परम्परागत स्थान माना जाता है ?
(a) फ्रान्स
(b) स्विट्ज़रलैण्ड
(c) यू.एस.ए.
(d) इंग्लैण्ड
75. निम्नलिखित में से यह कथन किसका है कि संसदीय शासन व्यवस्था में ‘मंत्रिमंडलीय उत्तरदायित्व की ओट में नौकरशाही फलती फूलती है’ ?
(a) हरमन फाइनर
(b) रेम्ज़े म्यूर
(c) हेराल्ड लास्की
(d) आइवर जैनिंग्स
76. निम्नलिखित में से कौन सा संघीय सरकार का आधार है ?
(a) संसद के सर्वोच्चता
(b) न्यायपालिका के सर्वोच्चता
(c) संघीय और राज्य सरकारों के मध्य शक्तियों का विभाजन
(d) इकहरी नागरिकता
77. संसदात्मक एवं अध्यक्षात्मक के रूप में सरकारों का वर्गीकरण निम्नलिखित में से किस आधार पर किया जाता है ?
(a) विधायिका एवं कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों के आधार पर
(b) राजनीतिज्ञों एवं लोकसेवकों के मध्य सम्बन्धों के आधार पर
(c) लिखित अथवा अलिखित संविधानों के आधार पर
(d) अनम्य अथवा नमनीय संविधानों के आधार पर
78. निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौन सा संवैधानिक सरकार की प्रकृति को ठीक प्रकार स्पष्ट करता है ?
(a) सीमित स्थान
(b) व्यक्तियों के स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा
(c) व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
79. संसदीय व्यवस्था में कैबिनेट उत्तरदायी होती है
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) मन्त्रिपरिषद के प्रति
(d) विधायिका के प्रति
80. अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था किस सिद्धान्त पर संचालित होती है?
(a) शक्ति विभाजन
(b) शक्ति प्रथक्करण
(c) शक्ति सम्मिलन
(d) शक्ति सन्तुलन
81. सरकार का व्यवस्थित वर्गीकरण सर्वप्रथम प्रस्तुत किया गया था
(a) प्लेटो द्वारा
(b) अरस्तू द्वारा
(c) मैकियाविली द्वारा
(d) मॉन्टेस्क्यू द्वारा
82. निम्नलिखित में क्या संसदीय सरकार के सम्बन्ध में सही नहीं है?
(a) यह उत्तरदायित्व की अपेक्षा स्थायित्व पर अधिक बल देती है.
(b) यह स्थायित्व की अपेक्षा उत्तरदायित्व पर अधिक बल देती है.
(c) यह स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव पर बल देती है.
(d) यह द्विदलीय व्यवस्था के वरीयता देती है.
83. किस आधार पर भारतीय संघीय व्यवस्था अमेरिकी संघीय व्यवस्था के सदृश है?
(a) केन्द्र और राज्यों के मध्य शक्तियों के वितरण की पद्धति
(b) नये राज्यों के निर्माण की प्रक्रिया
(c) न्यायपालिका की स्थिति
(d) संघीय विधायिका के उच्च सदन में राज्यों का प्रतिनिधित्व
84. अध्यक्षात्मक शासन व्यवस्था में समस्त कार्यपालिका शक्तियां निहित होती हैं?
(a) राष्ट्रपति में
(b) मन्त्रिमंडल में
(c) विधायिका में
(d) न्यायपालिका में
85. निम्नलिखित घटनाओं कों सही काल क्रम में रखिये :
1. ग़दर पार्टी
2. खिलाफ़त आन्दोलन
3. दाण्डी यात्रा
4. चम्पारण सत्याग्रह
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 1, 4, 2, 3
86. स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद के वर्षों में भारत में प्रचलित दल व्यवस्था के लिए किसने “एक दल प्रधान व्यवस्था” का प्रयोग पहले पहल किया?
(a) रजनी कोठारी
(b) सरटोरी
(c) जेनिंग्स
(d) मॉरिस-जोन्स
87. कुछ आकस्मिकताओं में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के लिए उपबन्ध करने का अधिकार भारतीय संविधान निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 160
(b) अनुच्छेद 162
(c) अनुच्छेद 165
(d) अनुच्छेद 310
88. भारतीय संविधान के निम्नांकित अनुच्छेदों में से कौन सा मौलिक कर्तव्यों का प्रतिज्ञापन करता है?
(a) अनुच्छेद 35
(b) अनुच्छेद 51 A
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 14
89. भारतीय संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी राज्य का आदर्श घोषित करता है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्यनीति के निर्देशक तत्व
(d) मौलिक कर्त्तव्य
90. भारतीय संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में ‘राज्य’ पद कों परिभाषित किया गया है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 8
(c) अनुच्छेद 10
(d) अनुच्छेद 12
91. निम्नलिखित में से भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति कौन था?
(a) ज़ाकिर हुसैन
(b) एस.राधाकृष्णन
(c) वी.वी.गिरि
(d) गोपाल स्वरुप पाठक
92. स्वराज पार्टी की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की?
(a) सी.आर.दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) सी.आर.दास एवं मोतीलाल नेहरू
(d) सी.आर.दास एवं मौलाना आज़ाद
93. ‘दि मेकर्स ऑफ मॉडर्न इंडिया’ पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) सुमित सरकार
(b) बिपिन चन्द्रा
(c) बिमल प्रसाद
(d) रामचन्द्र गुहा
94. 1919 में जलियावाला काण्ड निम्नांकित में से किस तिथि को हुआ?
(a) 10 अप्रैल
(b) 13 अप्रैल
(c) 14 अप्रैल
(d) 19 अप्रैल
95. निम्नलिखित में से कौन से निकाय का भारतीय संविधान में प्रावधान नहीं है?
(a) लोक सेवा आयोग
(b) चुनाव आयोग
(c) योजना आयोग
(d) वित्त आयोग
96. भारतीय संविधान की दार्शनिक आधार भूमि है
(a) राज्यनीति के निर्देशक तत्व
(b) मौलिक अधिकार
(c) संघीय संरचना
(d) प्रस्तावना
97. भारतीय संसद से अभिप्राय है
(a) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(c) लोक सभा और राज्य सभा
(d) लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति
98. उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या है
(a) 105
(b) 108
(c) 110
(d) 125
99. संसद के सदनों की संयुक्त बैठक के अध्यक्षता कौन करता है?
(a) भारतीय राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) राज्यसभा का सभापति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
100. भातीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कोई उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए रिट जारी कर सकता है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 35
(d) अनुच्छेद 226
101. राज्य सरकार के विधिक सलाहकार कों कहा जाता है
(a) एटार्नी जनरल
(b) सॉलिसिटर जनरल
(c) एडवोकेट जनरल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
102. निम्नांकित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यपाल को राज्य विधानमण्डल के विश्रान्ति काल में अध्यादेश प्रख्याति करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 210
(b) अनुच्छेद 211
(c) अनुच्छेद 213
(d) अनुच्छेद 214
103. प्रथम गोलमेज सम्मेलन आरम्भ हुआ था
(a) 11 नवम्बर 1930 को
(b) 12 नवम्बर 1930 को
(c) 13 नवम्बर 1930 को
(d) 14 नवम्बर 1930 को
104. भारत में होम रूल आन्दोलन का मुख्य संस्थापक कौन था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) एनी बेसेन्ट
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
105. उच्चतम न्यायालय का प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार भारतीय संविधान के निम्मलिखित में से किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?
(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 148
106. किसने कहा कि ‘राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां संविधान से धोखाधड़ी हैं?
(a) के.एम.नाम्बियार
(b) के.एम.मुन्शी
(c) बी.एन.राव
(d) के.टी.शाह
107. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद कों राज्य-सूची के किसी विषय पर विधि निर्माण की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 116
(c) अनुच्छेद 226
(d) अनुच्छेद 249
108. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब हुआ था?
(a) जुलाई 1950
(b) दिसंबर 1950
(c) जून 1951
(d) जुलाई 1951
109. भारतीय संविधान की ग्यारहवी अनुसूची निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) शासकीय भाषाएँ
(b) राजनीतिक दल
(c) नगरपालिकाएं
(d) पंचायती राज
110. निम्नलिखित में से किस रिट का शाब्दिक अर्थ होता है ‘हम आदेश देते हैं?
(a) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) प्रतिषेध
(d) अधिकार प्रच्छा
111. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को परामर्शी क्षेत्राधिकार प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 129
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 143
(d) अनुच्छेद 32
112. निम्नांकित में किस वाद में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने मूल ढाँचा सिद्धान्त प्रतिपादित किया?
(a) केशवानन्द भारती वाद
(b) गोलकनाथ वाद
(c) मिनर्वा मिल्स वाद
(d) गोपालन वाद
113. निम्नलिखित में से कौन सा समवर्ती सूची का विषय है?
(a) पुलिस
(b) फौजदारी मामले
(c) रेडियो एवं टेलीविजन
(d) वैदेशिक मामले
114. भारत छोडो आन्दोलन का निर्णय निम्नलिखित में से किस स्थान पर लिया गया था?
(a) इलाहाबाद
(b) पूना
(c) वर्धा
(d) साबरमती
115. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित था?
(a) न्यायिक सुधार
(b) संघीय सुधार
(c) चुनाव सुधार
(d) वित्तीय सुधार
116. निम्नलिखित में से ‘भारतीय स्वतन्त्रताओं का अधिकार पत्र’ किसे कहा जाता है?
(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) महारानी की घोषणा, 1858
117. निम्नांकित में से कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित नहीं है?
(a) सम्प्रभुता सम्पन्न
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) संघीय
(d) लोकतन्त्रात्मक
118. भारत का संविधान भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति निम्नलिखित में से किसको प्रदान करता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मन्त्रिपरिषद
(d) संसद
119. निम्नलिखित में से कौन सदन का सदस्य हुए बिना सदन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है?
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) सभापति-विधान परिषद
(d) अध्यक्ष-विधानसभा
120. भारतीय प्रान्तों में द्वैध शासन व्यवस्था लागू की गई थी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 द्वारा
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 द्वारा
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation