राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त (आरएएस) प्रतियोगी परीक्षा में परिवर्तन कर दिया गया. परीक्षा में परिवर्तन संबंधी अधिसूचना राजस्थान लोक सेवा आयोग को 14 अगस्त 2012 को प्राप्त हो गई. अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2013 से स्केलिंग समाप्त कर दी गई है. तथा वैकल्पिक विषयों की प्रथा समाप्त कर दी गई. इस परीक्षा का नाम राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा कर दिया गया. वर्ष 2013 के पहले तक इनमें जो 78 प्रश्न पत्र होते थे वह अब 5 ही रह गए हैं. सामान्य अध्ययन व सामान्य विज्ञान के 2 प्रश्नपत्रों की जगह की जगह 3 प्रश्नपत्र होंगे. यह परिवर्तन वर्ष 2013 से लागू करने का निर्णय लिया गया है. यह प्रारंभिक (Pre) और मुख्य (Main) परीक्षा के स्वरूप में ही होगी.
प्रारंभिक (Pre) परीक्षा: अब इसमें दो प्रश्नपत्रों के स्थान पर एक ही प्रश्नपत्र होगा जो सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान से संबंधित होगा. 200 अंकों के इस प्रश्न-पत्र के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी. यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी. पहले प्री-परीक्षा में 37 वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्र होते थे.
मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में केवल 4 प्रश्नपत्र होंगे जो प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य होंगे.यह वर्णनात्मक (डिस्क्रिप्टिव टाइप) प्रकार के होंगे. इनमें संक्षिप्त, मध्यम व दीर्घ उत्तर वाले प्रश्न होंगे. सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी का प्रश्नपत्र उच्च माध्यमिक स्तर का होगा. प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है. पहले के पैटर्न में कुल 78 प्रश्नपत्र होते थे जो चयनात्मक थे. वर्ष 2012 की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र निम्नलिखित प्रकार के होंगे.
मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र
प्रश्नपत्र | निर्धारित अंक |
---|---|
सामान्य अध्ययन प्रथम | 200 |
सामान्य अध्ययन द्वितीय | 200 |
सामान्य अध्ययन तृतीय | 200 |
सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी | 200 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation