संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2014 (National Defence Academy & Naval Academy (I) 2014) के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं. यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 अप्रैल 2014 को आयोजित की गई थी.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (।) 2014 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर 2 जनवरी, 2015 से आरंभ होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना तथा वायु सेना स्कंधों के 133वें पाठयक्रम तथा भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनएसी) के 95वें पाठयक्रम में प्रवेश हेतु निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है.
इस सूची में जिन उम्मीदवारों के अनुक्रमांक दर्शाए गए हैं उन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है. परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रवेश की शर्तों के अनुसार “उन्हें अपनी आयु तथा शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अपने मूल प्रमाण-पत्र सेवा चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के समय संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे.”
उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण-पत्र संघ लोक सेवा आयोग को कदापि न भेजें । किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच आयोग के गेट-सी के पास सुविधा काउन्टर से स्वयं आकर या दूरभाष संख्या 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं.
परिणाम की पूरी सूची हेतु क्लिक करें.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (।) 2014: लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2014 के लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation