विकास इस वर्ष बीटेक लास्ट सेमेस्टर का एग्जाम देगा। भावी भविष्य को लेकर उसके मन में अभी से उमंगों की तरंगें उठ रही हैं। वह अपने करियर को लेकर तरह-तरह के सपने देखता रहा है। वह इंजीनियरिंग की दुनिया में धूम मचाने की इच्छा रखता है। हालांकि, पिछले डेढ वर्ष से चल रहे रिसेशन को देखते हुए उसके मन में आशंकाएं भी कम नहीं हैं।
अपने करियर को चमकदार बनाने के लिए नए साल की शुरुआत में उसने कुछ रिजॉल्यूशन लिए हैं और उन्हें निभाने के प्रति दृढ भी है। उम्मीद है कि आपने भी पिछले वर्षो की कुछ गलतियों से सबक लेते हुए जरूर कुछ रिजॉल्यूशन लिए होंगे और अगर ऐसा नहीं किया है तो देर न करें.., फटाफट सोचें-विचारें और अपने अरमानों को सच बनाने के लिए रिजॉल्यूशन ले डालें। हां, ऐसा करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ये संकल्प व्यावहारिक हों। आइए जानते हैं कि युवाओं को अपने रिजॉल्यूशन में किन-किन बातों को शामिल करना चाहिए।
गलतियों से सीखें
सबसे पहले आप इस बात का मूल्यांकन करें कि बीते समय में आपसे क्या-क्या गलतियां हुई, जिनकी वजह से आपको नुकसान उठाना पडा। इसके बाद भविष्य में इन गलतियों को न दुहराने का संकल्प लें। इस संकल्प को अपने दिलो-दिमाग में अच्छी तरह से बिठा लें।
वादे निभाएं
कामयाबी की राह पर आगे बढने के लिए जरूरी है कि अगर आप किसी से कोई वादा करें तो किसी भी तरह से उसे निभाएं। अगर आप ऐसा करेंगे, तभी दूसरों में आपके प्रति विश्वास पैदा होगा। यदि आप अपने वादे को पूरा करने में लापरवाही बरतेंगे तो भविष्य में कोई भी आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेगा।
समय पालन
किसी भी कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने की कोशिश करें। आज करे सो काल कर काल करे सो परसों, ऐसी जल्दी क्या है जीना है जब बरसों की बजाय इस अवधारणा पर अमल करें कि, काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
आपको कहीं इंटरव्यू देने जाना है या आपने किसी को मिलने का समय दिया है तो किसी भी तरह से निर्धारित स्थान पर समय से पहुंचने की कोशिश करें। भले ही आपको यह पता हो कि वहां पहुंचने में एक घंटे का समय ही लगना है, फिर भी ट्रैफिक जाम आदि को ध्यान में रखकर घर से थोडा पहले निकलने का प्रयास करें। ध्यान रखें, समय से कार्य न पूरा करने या हमेशा लेट से पहुंचने से आपकी छवि खराब हो सकती है।
रहें अपडेट
चूंकि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में घोर प्रतिस्पर्धा है, इसलिए कामयाबी पाने और दूसरों से आगे बने रहने के लिए खुद को अपडेट रखने की कोशिश करें। अपनी आंखें और कान खुला रखें और देश-दुनिया में घट रही घटनाओं को जानने के लिए उत्सुक रहें। इतना ही नहीं, बदलते वक्त के साथ अपनी योग्यता को भी बढाते रहें।
परफेक्शनिस्ट बनें
कुछ लोग काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो उसी काम को इतने सलीके और परफेक्ट तरीके से करते हैं कि उसमें किसी को मीन-मेख निकालने का मौका नहीं मिलता। ऐसे लोग सर्वत्र सराहे जाते हैं।
अरुण श्रीवास्तव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation