वन विभाग, गोवा द्वारा एनिमल अटेंडेंट, फॉरेस्ट सर्वेयर सहित अन्य पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

Oct 8, 2016, 10:08 IST

वन विभाग, गोवा ने एनिमल अटेंडेंट, फॉरेस्ट सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन व लाइट व्हीकल ड्राइवर पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं.

वन विभाग, गोवा ने एनिमल अटेंडेंट, फॉरेस्ट सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन व लाइट व्हीकल ड्राइवर पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 28 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2016

पदों का विवरण:

  • एनिमल अटेंडेंट – 07 पद
  • फॉरेस्ट सर्वेयर – 05 पद
  • ड्राफ्ट्समैन – 02 पद
  • लाइट व्हीकल ड्राइवर – 07 पद

योग्यता मानदंड:

शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता अनुभव:

एनिमल अटेंडेंट: उम्मीदवार को स्थानीय भाषा में पढ़ना व लिखना आना चाहिए और किसी चिड़ियाघर के रख-रखाव या किसी मान्यता प्राप्त चिड़ियाघर में जानवरों की देख-भाल का अनुभव होना चाहिए.

अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 30 अक्टूबर 2016 (शाम 5 बजे) तक इस पते पर भेजें – डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, नॉर्थ गोवा डिविजन, पोंडा/साउथ गोवा डिविजन, मारगाओ.

 

महत्वपूर्ण तिथियां

विस्तृत अधिसूचना

क्लिक करें.

           

अधिकारिक वेबसाइट  

क्लिक करें.

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News