वर्ल्ड दिस वीक में; सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
25 April 2011
• चिली में 1973 के सैनिक तख्तापलट के बाद निर्वासन में रह रहे कवि गोंजालो रोजास का निधन.
• ईरान और इराक द्वारा एक दूसरेके बंदियों के प्रर्त्यपण से संबंधित संधि पर हस्ताक्षर.
• अफगानिस्तान के दक्षिण प्रांत के कंधार स्थित जेल से सैकड़ों मीटर लंबी सुरंग के जरिए लगभग 500 तालिबानी कैदी फरार.
26 April 2011
• एशियाई विकास बैंक ने ग्लोबल फूड प्राइस इनफ्लेशन एंड डेवलपिंग एशिया शीर्षक नामक रिपोर्ट जारी की.
• आज विश्व बौधिक सम्पदा दिवस मनाया गया.
• आज चेर्नोबिल आपदा की 25वीं वर्ष गांठ मनाई गई.
27 April 2011
• अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने स्विट्जरलैंड की कंपनी सिंथेस इनकारपोरेशन को 2130 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 95000 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण करने का निर्णय लिया.
• वर्ष 2011 की धार्मिक स्वतंत्रता निगरानी सूची (Watch List on religious freedom) में भारत को लगातार दूसरे वर्ष भी शामिल किया गया.
• मुख्तारन माई के सामूहिक बलात्कार मामलें में पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायल द्वारा 13 आरोपियों को बरी किया गया.
28 April 2011
• भारत की राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील की मॉरिशस की पांच दिन की राजकीय यात्रा संपन्न.
• तापी गैस पाइपलाइन परियोजना के परिचालन समिति की बैठक नई दिल्ली में संपन्न
• भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक वार्ता इस्लामाबाद में संपन्न
29 April 2011
• एशियाई विकास बैंक के सहयोग से तैयार अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की जारी रिपोर्ट में एशिया में औसत आर्थिक वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत
• अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेना के अमरीकी प्रमुख जनरल डेविड पेट्रिआस को अमरीकी गुप्तचर एजेंसी (सीआईए) का निदेशक मनोनीत किया.
• अमरीकी गुप्तचर एजेंसी (सीआईए) प्रमुख लिऑन पनेटा को जून 2011 में अवकाश ग्रहण करने वाले रॉबर्ट गेट्स के स्थान पर अमेरिका का रक्षामंत्री नियुक्त गया.
• पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-8 अर्थात राड क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
• राजकुमार विलियम को ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज और शादी के बाद उनकी पत्नी कैट मिडलटन डचेज ऑफ कैम्ब्रिज बनी.
• भारत और मोरक्को ने आर्थिक और आपसी सहयोग के विस्तार के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
30 April 2011
• प्रधानमंत्री की व्यापार और आर्थिक संबंध समिति ने ऑस्ट्रलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता लांच किया.
• संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन कारियों पर हमलों की जांच के लिए एक दल भेजने का प्रस्ताव पारित किया.
• भारत और रूस फार्मास्युटिकल उद्योग में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत.
1 May 2011
• लीबिया की राजधानी त्रिपोली में नाटो के हवाई हमले में कर्नल गद्दाफी का सबसे छोटा बेटा सैफ अल-अरब मारा गया.
• शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने प्रथम इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का पुरुष एकल खिताब जीता.
• थाईलैंड की पोर्नटिप बुराना-प्रासरत्सुक ने प्रथम इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का महिला एकल खिताब जीता.
• पाकिस्तान में विपक्षी दल पीएमएल-क्यू द्वारा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने का निर्णय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation