वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ‘सह्याद्रि टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र में टाइगर रिकवरी रणनीति और दीर्घकालिक निगरानी’ शीर्षक प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट फेलो, प्रोजेक्ट सहायक और प्रोजेक्ट इंटर्न के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 नवंबर 2016 को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : WII/KR/PROJECT/STRP/2016-17/023
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 15 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पदोंका नाम :
- प्रोजेक्ट फेलो – 03 पद
- प्रोजेक्ट सहायक– 01 पद
- प्रोजेक्ट इंटर्न– 02 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
प्रोजेक्ट फेलो/सहायक/इंटर्न : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से वाइल्ड लाइफ साइंस/बोटनी/जूलॉजी/फोरेस्ट्री/लाइफ साइंस/कृषि/पर्यावरण विज्ञान/जैव विज्ञान/वेटरिनरी साइंसेज/भूगोल/जियो-इन्फॉर्मेटिक्स/सामाजिक विज्ञान, सांख्यिकी, वाणिज्य और कला में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 15नवंबर 2016को प्रात: 09.30 बजे वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पीओ बॉक्स सं. 18, चंद्रवाणी, देहरादून में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation