1. भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक की अगुवाई में शोधकर्ताओं की एक टीम ने लिथियम आयन बैटरीज को सिंगल नैनोवायर में फिट करने में सफलता प्राप्त की है, जिससे नई पीढी की शक्तिशाली सूक्ष्म बैटरियां तैयार हो सकेंगी। यह भारतीय मूल के वैज्ञानिक कौन हैं?
(क) श्याम अजयन
(ख) जी पुलिकल
(ग) पुलिकल अजयन
(घ) श्याम पुलिकल
2. हाल ही में झिजियांग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पानी पर दौड लगाने वाला ऐसा हल्का रोबोट तैयार किया है, जो सैनिक खोजी अभियानों, जल प्रदूषण की जांच के अलावा कई अन्य जटिल कार्य कर सकता है। यह उपयोगी रोबोट किस वैज्ञानिक की देखरेख में विकसित किया गया?
(क) क्विंनमिन पान
(ख) जान क्विंनमिन
(ग) क्विंग जान
(घ) क्विंग जू
3. ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड के शोधकर्ताओं ने उस सुपर एंटीबाडी का पता लगाया है, जो सभी प्रकार के एनफ्लूएंजा (जुकाम) की रोकथाम कर सकता है। यह सुपर एंटीबाडी कौन सा है?
(क) एफ 16
(ख) एफ 11
(ग) एफ 19
(घ) एफ 15
4. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा हालिया प्रक्षेपित वह कौन सा सोलर चालित स्पेसक्राफ्ट है, जो विशाल बृहस्पति ग्रह के गूढ रहस्यों का पता लगाएगा?
(क) रुनो
(ख) स्वानो
(ग) जुनो
(घ) रुनो 3
सही उत्तर- 1.ग, 2.क, 3.क, 4.ग
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट...
भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक की अगुवाई में शोधकर्ताओं की एक टीम ने लिथियम आयन बैटरीज को सिंगल नैनोवायर में फिट करने में सफलता प्राप्त की है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation