संघ लोक सेवा आयोग योग्य उम्मीदवारों से उप-निदेशक, प्राचार्य (प्रिंसिपल), प्राध्यापक (प्रोफेसर), सह- प्राध्यापक (एसोसिएट प्रोफेसर), सांख्यिकी अधिकारी और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. योग्य उम्मीदवार अपना पूरा भरा हुआ आवेदन 03 अक्टूबर 2013 तक भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की आखिरी तारीख: 03 अक्टूबर 2013
जमा किए हुए आवेदन की प्रिंट निकालने की आखिरी तारीख: 04 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
1. सहायक विदेशी भाषा परीक्षक (AFLE): 02 पद
2. मुख्य पुस्तकालय और सूचना अधिकारी: 01 पद
3. उप-निदेशक (गैर तकनीकी): 02 पद
4. जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी (होमियोपैथी): 11 पद
5. सहायक श्रम आयुक्त: 02 पद
6. उप-निदेशक (योजना/सांख्यिकी): 04 पद
7. सांख्यिकी अधिकारी: 20 पद
8. प्रिंसिपल: 1 पद
9. प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग): 02 पद
10. प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग): 02 पद
11. प्रोफेसर (यांत्रिकी इंजीनियरिंग): 01 पद
12. एसोसिएट प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग): 01 पद
13. एसोसिएट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग): 04 पद
14. एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग): 04 पद
कुल पद: 37 पद
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को यूपीएससी की वेब साइट पर जाकर http://www.upsconline.nic.in ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन में सही जानकारी दें. आवेदन में दी गई सूचना के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation