वीमेन स्टडीज एंड डेवलपमेंट सेंटर (डब्ल्यूएसडीसी), दिल्ली विश्वविद्यालय ने तदर्थ/अस्थायी आधार पर 06 रिसर्च असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 19 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महिला अध्ययन और विकास केंद्र द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 06 पद हैं, जिनमें से 03 पद शोध सहायक को और 03 पद डाटा एंट्री ऑपरेटर को आबंटित हैं.
रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए पात्रता-मानदंड :
अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय (सामाजिक विज्ञान, वरीयत: सांख्यिकी के ज्ञान सहित) में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. याअभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय (सामाजिक विज्ञान, वरीयत: सांख्यिकी के ज्ञान सहित) में स्नातक डिग्री के साथ तकनीकी सहायक के रूप में या समान ग्रेड में समान पद पर या महिला/लिंग संबंधी अध्ययन के क्षेत्र में डिप्लोमा सहित किसी महाविद्यालय/शोध एवं विकास संगठन में तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.
डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए पात्रता-मानदंड :
अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ विज्ञान शाखा से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर पर डाटाएंट्री कार्य के लिए न्यूनतम 15000 की-इंप्रेशंस की गति होनी अनिवार्य है.
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 19 अगस्त 2016तक “निदेशक, महिला अध्ययन और विकास केंद्र, एकेडमिक शोध केंद्र, पटेल मार्ग (खालसाकॉलेज के सामने) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली – 110007” को भेज देने चाहिए.
पदों का विवरण:
रिसर्च असिस्टेंट – 03 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 03 पद
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 अगस्त 2016
आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 19 अगस्त 2016 तक निदेशक, महिला अध्ययन और विकास केंद्र, एकेडमिक शोध केंद्र, पटेल मार्ग (खालसा कॉलेज के सामने) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली – 110007 को भेज दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation