संघ लोक सेवा आयोग ने निदेशक, उप निदेशक, मास्टर राजपत्रित, आर्किटेक्ट आदि सहित 175 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदनपत्र (ओआरए) आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में 17 अक्तूबर 2013 से पूर्व आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख : 28 सितंबर 2013
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख : 17 अक्तूबर 2013
पूर्णत: भरे गए आवेदन पत्र मुद्रित करने की तारीख : 18 अक्तूबर 2013
पदों का विवरण
निदेशक (फसल विकास निदेशालय) : 01 पद
उपनिदेशक (भंडारण तथा अनुसंधान प्रभाग) : 04 पद
मास्टर राजपत्रित (कंप्यूटर विज्ञान) : 05 पद
वास्तुविद (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) : 01 पद
निदेशक, रोजगार केंद्र : 01 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड-I (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) : 01 पद
आर्थिक अधिकारी (श्रम तथा रोजगार मंत्रालय) : 02 पद
सहायक भूभौतिकीविद (भारत का भूविज्ञानीय सर्वेक्षण) : 67 पद
सहायक भंडार अधिकारी (भारतीय खान ब्यूरो) : 02 पद
लोक अभियोजक (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) : 85 पद
सहायक प्रोफेसर (बाल विकास) : 01 पद
सहायक प्रोफेसर, परिधान तथा वस्त्र : 02 पद
सहायक प्रोफेसर, नृत्य : 01 पद
सहायक प्रोफेसर, खाद्य एवं पोषण : 01 पद
जिला एमसीएच अधिकारी (चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय) : 01 पद
पदों की कुल संख्या : 175 पद
शैक्षिक योग्यता
निदेशक (फसल विकास निदेशालय) : कृषि विज्ञान की किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिग्री.
उपनिदेशक (भंडारण तथा अनुसंधान प्रभाग) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कीटविज्ञान/पादप-रोगविज्ञान/जीव-विज्ञान/जीव-रसायन में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कीटविज्ञान/पादप-रोगविज्ञान/जीव-रसायन में विशेषज्ञता के साथ कृषि में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कीटविज्ञान/पादप-रोगविज्ञान में विशेषज्ञता के साथ प्राणी-विज्ञान/वनस्पति-विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
मास्टर राजपत्रित (कंप्यूटर विज्ञान) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
वास्तुविद (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) : वास्तुकला में मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष; ii) वास्तुकला परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
निदेशक, रोजगार केंद्र : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र या सांख्यिकी या गणित या वाणिज्य या मनोविज्ञान या समाजविज्ञान या सामाजिक कार्य या शिक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड-I (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) : या तो मानसिक परीक्षण में या फिर शैक्षिक और व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सांख्यिकी में पेपर्स सहित किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान या शिक्षा में स्नातकोत्तर डिग्री; (ii) परीक्षण-संरचना के क्षेत्र में पीएच.डी. डिग्री या मानसिक योग्यताओं के परीक्षणों की संरचना में कम से कम पाँच वर्ष के अनुभव के साथ पीएच.डी. डिग्री या मानसिक योग्यताओं के परीक्षणों की संरचना में कम से कम सात वर्ष का अनुभव.
आर्थिक अधिकारी (श्रम तथा रोजगार मंत्रालय) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र या व्यावसायिक अर्थशास्त्र या अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र या इकोनॉमेट्रिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष.
सहायक भूभौतिकीविद (भारत का भूविज्ञानीय सर्वेक्षण) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी या भूभौतिकी या भूविज्ञान या गणित में स्नातकोत्तर डिग्री; या किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या संप्रेषण में बीई या एएमआईई.
सहायक भंडार अधिकारी (भारतीय खान ब्यूरो) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान या वाणिज्य में डिग्री.
लोक अभियोजक (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय की विधि की डिग्री.
सहायक प्रोफेसर (बाल विकास) : किसी भारतीय विश्वविद्यालय से बाल-विकास में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री स्तर पर कम से कम 55% अंकों या लैटर ग्रेड्स ओ,ए,बी,सी,डी,ई और एफ के साथ 7 पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड.
सहायक प्रोफेसर, परिधान तथा वस्त्र : किसी भारतीय विश्वविद्यालय से परिधान तथा वस्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री स्तर पर कम से कम 55% अंकों या लैटर ग्रेड्स ओ,ए,बी,सी,डी,ई और एफ के साथ 7 पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड.
सहायक प्रोफेसर, नृत्य : किसी भारतीय विश्वविद्यालय से नृत्य में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री स्तर पर कम से कम 55% अंकों या लैटर ग्रेड्स ओ,ए,बी,सी,डी,ई और एफ के साथ 7 पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड.
सहायक प्रोफेसर, खाद्य एवं पोषण : किसी भारतीय विश्वविद्यालय से खाद्य एवं पोषण में स्नातकोत्तर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री स्तर पर कम से कम 55% अंकों या लैटर ग्रेड्स ओ,ए,बी,सी,डी,ई और एफ के साथ 7 पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड के साथ अच्छा शैक्षिक रिकॉर्ड.
जिला एमसीएच अधिकारी (चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय) : भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची में या तीसरी अनुसूची के भाग II में शामिल (लाइसेंसिएट योग्यताओं के अतिरिक्त) चिकित्सा योग्यता.
अधिकतम आयु-सीमा
निदेशक (फसल विकास निदेशालय) : 50 वर्ष
उपनिदेशक (भंडारण तथा अनुसंधान प्रभाग) : 40 वर्ष
मास्टर राजपत्रित (कंप्यूटर विज्ञान) : 30 वर्ष
वास्तुविद (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) : 40 वर्ष
निदेशक, रोजगार केंद्र : 50 वर्ष
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड-I (रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय) : 40 वर्ष
आर्थिक अधिकारी (श्रम तथा रोजगार मंत्रालय) : 30 वर्ष
सहायक भूभौतिकीविद (भारत का भूविज्ञानीय सर्वेक्षण) : 30 वर्ष
सहायक भंडार अधिकारी (भारतीय खान ब्यूरो) : 30 वर्ष
लोक अभियोजक (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) : 35 वर्ष
सहायक प्रोफेसर (बाल विकास) : 35 वर्ष
सहायक प्रोफेसर, परिधान तथा वस्त्र : 35 वर्ष
सहायक प्रोफेसर, नृत्य : 40 वर्ष
सहायक प्रोफेसर, खाद्य एवं पोषण : 35 वर्ष
जिला एमसीएच अधिकारी (चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय) : 35 वर्ष
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में ऑनलाइन आवेदनपत्र भर्ती फॉर्म 17 अक्तूबर 2013 से पहले भेजना है. निर्धारित फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें. 18 अक्तूबर 2013 से पहले पूर्णत: भरे हुए ऑनलाइन आवेदनपत्र का प्रिंटआउट ले लें. अधिक जानकारी के लिए नीचे उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन-फॉर्मेट में दी गई जानकारी के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation