संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(सीडीएस) (II) 2015 जिसका आयोजन नवम्बर में किया गया था का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवारों का चयन नवम्बर 2015 में रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
भारतीय सैन्य अकादमी( में कुल घोषित पदों की संख्या 200 है जिसमें एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट(आर्मी विंग होल्डर) के लिए 25 पद आरक्षित, नौसेना अकादमी, एजिमाला, केरल कार्यकारी (सामान्य सेवा) के लिए 06 पद आरक्षित एवं वायु सेना अकादमी, हैदराबाद के लिए 32 पद आरक्षित हैं.
आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायुसेना अकादमी के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 4682, 2738 एवं 550 पद आरक्षित हैं.
सीडीएस परीक्षा (II) 2015 के अंतिम परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें.
सेना मुख्यालय द्वारा उम्मीदवारों की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित उपलब्ध कराई जानकारी के जाँच की प्रक्रिया अभी तक जारी है. उम्मीदवार को अपने जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करने के लिए प्रमाणपत्रों की मूल प्रति सेना मुख्यालय को उपलब्ध करानी होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation