संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (चिकित्सा), विशेषज्ञ ग्रेड III (बाल चिकित्सा), सहायक निदेशक (राजभाषा), प्रशिक्षण अधिकारी (वास्तु असिस्टेंटशिप), प्रशिक्षण अधिकारी (खानपान और आतिथ्य प्रबंधन), प्रशिक्षण अधिकारी (ड्रेस मेकिंग), प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स ), प्रशिक्षण अधिकारी (बाल और त्वचा की देखभाल), प्रशिक्षण अधिकारी (टीचिंग के सिद्धांतों), प्रशिक्षण अधिकारी (सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस) और सहायक निदेशक (बागवानी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 16 जून 2016 तक इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है-
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (मेडिसिन) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को मेडिकल कौंसिल एक्ट, 1956(1956 के 102) के प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग-2 में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी आवश्यक है.
विशेषज्ञ ग्रेड III (बाल चिकित्सा) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को मेडिकल कौंसिल एक्ट, 1956(1956 के 102) के प्रथम अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग-2 में शामिल मान्यता प्राप्त एमबीबीएस की डिग्री होनी आवश्यक है.
सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी विषय के साथ स्नातकोत्तर हों जिसमें अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय या परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी रहा हो.
प्रशिक्षण अधिकारी (वास्तु असिस्टेंटशिप) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर में डिग्री होना आवश्यक है.
प्रशिक्षण अधिकारी (खानपान और आतिथ्य प्रबंधन) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को होटल मैनेजमेंट में स्नातक होना आवश्यक है.
अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 60 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (मेडिसिन) - 20 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III (बाल चिकित्सा) - 13 पद
सहायक निदेशक (राजभाषा) - 04 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (वास्तु असिस्टेंटशिप) - 03 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (खानपान और आतिथ्य प्रबंधन) - 01 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (ड्रेस मेकिंग) - 01 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 01 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (बाल और त्वचा की देखभाल) - 04 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (टीचिंग के सिद्धांतों) - 08 पद
प्रशिक्षण अधिकारी (सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस) - 04 पद
सहायक निदेशक (बागवानी) - 01 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अन्तिम तिथि- 16 जून 2016
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 16 जून 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation