संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी जे.आर.एफ./लेक्चरशिप(नेट) परीक्षा कार्यक्रम और पंजीकरण हेतु संक्षिप्त अधिसूचना जारी किया है. इसके मुताबिक 20 दिसंबर 2015 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची सीएसआईआर, एचआरडीजी की वेबसाइट www.csirhrdg.res.in पर 9 नवंबर 2015 से उपलब्ध होगी. अभ्यर्थी अपने पंजीकरण की जांच उक्त वेबसाइट पर कर सकते है.
वैसे अभ्यर्थी जिनके नाम उक्त पंजीकृत सूची में नहीं है, वह 9 से 16 नवंबर 2015 के बीच निम्न दस्तावेजों के साथ परीक्षा यूनिट से संपर्क कर सकते है-
1.दोनों साइड भरे हुए ऑनलाइन हार्ड कॉपी की छाया प्रति, संलग्नक सहित, तथा
2.आवेदन पत्र प्रेषण का प्रमाण पत्र या निर्धारित तिथि के अन्दर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजे जाने का में वचनबंध देना होगा.
अधिसूचना के मुताबिक 16 नवंबर 2016 के बाद ऐसे अभ्यर्थियों से कोई भी अनुरोध संस्थान स्वीकार नहीं करेगी.
परीक्षा कार्यक्रम:
सुबह 09.00 से 12.00-जीव विज्ञान और भौतिकी विज्ञान
अपराह्न् 2.00 से 05.00-रसायन विज्ञान,पृथ्वी, वायुमंडल, महासागर एवं ग्रहीय विज्ञान तथा गणित.
विस्तृत जानकारी के लिए निम्न अधिसूचना को क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation