51. भारत के उस सतर्कता आयुक्त का नाम बताइए जिसकी पामोलीन तेल आयात घोटाले में फंसने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्ति रद्द कर दी गई?
(a) पी.जे.थॉमस
(b) नवीन चावला
(c) पी. के. थॉमस
(d) एच.एस. कपाडिय़ा
उत्तर-(a)
52. साहित्य का नोबेल पुरस्कार किस अकादमी द्वारा दिया जाता है?
(a) स्वीडिश अकादमी
(b) अमेरिकी अकादमी
(c) फ्रेंच अकादमी
(d) ब्रिटिश अकादमी
उत्तर-(a)
53. विश्व के उस परमाणु संयंत्र का नाम बताइए जिसमें भूकम्प एवं सुनामी के बाद रिएक्टरों से रेडिएशन का रिसाव मार्च 2011 में हुआ?
(a) फुफुशिमा डाइची
(b) फुकुशिमा डाइची
(c) फुफशिमा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
54. यमन के उस राष्ट्रपति का नाम बताइए जिसके कुशासन के खिलाफ वहां की जनता सड़कों पर उतर आई?
(a) अली अब्दुल्लाह सालेह
(b) अब्दुला सालेह
(c) होस्नी मुबारक
(d) बसर अल-असद
उत्तर- (a)
55. किस देश के लाखों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन किए?
(a) मिस्त्र
(b) ट्यूनेशिया
(c) यमन
(d) लीबिया
उत्तर-(a)
56. तेजस क्या है?
(a) चुनाव आयोग की योजना
(b) लड़ाकू विमान
(c) रूस का सैन्य मुख्यालय
(d) भारत-रूस सहयोग से निर्मित तोप
उत्तर- (b)
57. चर्चा में रहा आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामला देश के किस राज्य से संबंधित था?
(a) महाराष्टï्र
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तरप्रदेश
उत्तर- (a)
58. 'वॉलंटरी यूथेनेशियाÓ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(a) इच्छा मृत्यु के लिए
(b) मृत्यु दण्ड के लिए
(c) पीडि़त की इच्छा के खिलाफ मृत्यु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
59. चेर्नोबिल के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में हुआ भीषण परमाणु हादसा कब हुआ था?
(a) 27 अप्रैल,1986
(b) 26 अप्रैल,1986
(c) 28 अप्रैल,1986
(d) 29 अप्रैल,1986
उत्तर- (a)
60. लीबिया के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व में शुरू हुए गठबंधन सेना 'नाटोÓ के सैन्य अभियान को यह नाम दिया गया-
(a) ऑपरेशन ओडिसी डॉन
(b) ऑपरेशन लीबिया
(c) ऑपरेशन लीबिया डॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
61. दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाने वाले बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन कौन हैं?
(a) बिल गेट्स
(b) थॉमस बफेट
(c) वॉरन बफेट
(d) कार्लोस स्लिम हेलू
उत्तर- (c)
62. भारतीय अंतरिक्ष अनुशंधान संगठन का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1969
(b) 1972
(c)1962
(d) 1966
उत्तर- (a)
63. युद्घक साजो-सामान का आयात करने वाले देशों में चीन को पीछे छोड़ कौन सा देश सबसे बड़ा आयातक देश बन गया है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) रूस
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(b)
64. महान खिलाड़ी रोनाल्डो किस खेल से संबंधित हैं?
(a) टेनिस
(b) बास्केटबॉल
(c) फुटबॉल
(d) बालीबॉल
उत्तर-(c)
65. क्रिकेट वल्र्ड कप में सबसे तेज सतक बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाले केविन ओ ब्रायन किस देश के खिलाड़ी हैं?
(a) आयरलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (a)
66. प्रति वर्ष 5 जून को मनाए जाने वाले किस दिवस का आयोजन पहली बार भारत में किया गया?
(a) विश्व एड्स दिवस
(b) विश्व पर्यावरण दिवस
(c) विश्व बाल सुरक्षा दिवस
(d) विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस
उत्तर- (b)
67. फिक्की के नए अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a) नंदन नीलकेणि
(b) मणि शंकर अय्यर
(c) हर्ष सी मारीवाला
(d) राजन भारती मित्तल
उत्तर- (c)
68. विश्व बैंक की रिपोर्ट में कौन सा देश सबसे कर्जदार देश है?
(a) रूस
(b) भारत
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान
उत्तर- (a)
69. निम्न में से किस वित्त मंत्री ने सर्वाधिक बार संसद में भारत का आम बजट पेश किया है?
(a) प्रणव मुखर्जी
(b) मोरारजी देसाई
(c) पी. चिदम्बरम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
70. भारत के वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला कौन थी?
(a) विजय लक्ष्मी पंडित
(b) सरोजनी नायडू
(c) इंदिरा गांधी
(d) सुचेता कृपलानी
उत्तर-(c)
71. भारत में राष्टरीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) महालनोबिस
(d) वी.के.आर.वी. राव
उत्तर- (d)
72. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है?
(a) प्राकृतिक संसाधन
(b) पूंजी निर्माण
(c) बाजार का आकार
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)
73. राष्टरीय आय किससे निर्मित होती है?
(a) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
(b) किसी धन उत्पादक गतिविधि द्वारा
(c) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
74. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) व्यापारिक बैंक
(d) वित्त आयोग
उत्तर- (b)
75. WTO का मुख्यालय कहां है?
(a) न्यूयार्क
(b) जेनेवा
(c) दोहा
(d) रूस
उत्तर- (b)
76. संतोष ट्राफी किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) टेनिस
उत्तर- (c)
77. राष्टरीय एकता परिषद (एन.आई.सी) का अध्यक्ष कौन होता है?
(a) वित्तमंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) देश के राष्टï्रपति
उत्तर-(b)
78. माल और सेवाओं की कीमत में गिरावट को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं?
(a) अपस्फीति
(b) मुद्रा स्फीति
(c) सेवा स्फीति
(d) आय स्फीति
उत्तर-(a)
79. भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते हैं?
(a) वित्त मंत्रालय के द्वारा
(b) स्टेट बैंक
(c) रिजर्व बैंक
(d) सभी सरकारी बैंकों के द्वारा
उत्तर- (c)
80. थीन शीन किस देश के राष्टï्रपति हैं?
(a) उ. कोरिया
(b) म्यांमार
(c) क्यूबा
(d) द. कोरिया
उत्तर- (b)
81. प्रसिद्घ इस्पात कंपनी 'पॉस्कोÓ का संबंध किस देश से हैं?
(a) द. कोरिया
(b) लीबिया
(c) लेबनान
(d) नेपाल
उत्तर-(a)
82. भारत में राष्टï्रीय आय के प्राक्कलन किसके द्वारा तैयार किए जाते हैं?
(a) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
(b) रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय के द्वारा
(d) सांख्यिकीय मंत्रालय
उत्तर- (a)
83. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं?
(a) एन. सुब्बाराव
(b) डी. सुब्बाराव
(c) एस. गोपालकृष्णन
(d) श्यामला गोपीनाथ
उत्तर- (b)
84. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रारम्भ में किस नाम से जाना जाता था?
(a) दी इम्पोरियल बैंक
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) दी इम्पीरियल बैंक
(d) इंडियन बैंक
उत्तर-(c)
85. बैंक ऑफ राजस्थान का किस बैंक में विलय हो गया है?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) आईसीआईसीआई
(c) रिजर्व बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
86. उस महान मुगल शासक का नाम बताइए जो निरक्षर था?
(a) बाबर
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
87. प.बंगाल में रानीगंज किसके उत्खनन के लिए प्रसिद्घ है?
(a) हीरा
(b) कोयला
(c) पन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
88. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां पर स्थित है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) बैंग्लोर
(c) मुंबई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
89. सार्क शिखर सम्मेलन-2010 की मेजबानी किस देश ने की थी?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) चीन
उत्तर-(c)
90. सिंधु जल संधि किन दो देशों के बीच नदी का जल बांटने संबंधी समझौता है?
(a) भारत-चीन
(b) भारत-पाकिस्तान
(c) भारत-नेपाल
(d) भारत-भूटान
उत्तर- (b)
91. 'विषप' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
(a) शतरंज
(b) हॉकी
(c) पोलो
(d) टेनिस
उत्तर-(a)
92. इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज जीतने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी का नाम बताइए?
(a) ज्वाला गट्टा
(b) साइना नेहवाल
(c) सानिया मिर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
93. 2011 आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया था?
(a) मुथैया मुरलीधरन
(b) महेंद्र सिंह धोनी
(c) स्टम्पी
(d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर- (d)
94. विश्वनाथन आनंद किस खेल से संबंधित हैं?
(a) गोल्फ
(b) शतरंज
(c) बिलियड्र्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
95. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम बताइए?
(a) के.रोसैया
(b) किरण कुमार येदुरप्पा
(c) किरण कुमार रेड्डी
(d) एम.के.रेड्डी
उत्तर- (c)
96. संयुक्त राष्टï्र की तरफ से महिलाओं की समानता और सशक्तिकरण के लिए बनाई गई नई संस्था का क्या नाम है?
(a) वीमेन यूनिटी ऑर्गिनाइजेशन
(b) यूएन वीमेन
(c) यूएस वीमेन
(d) यूएन वीमेन वल्र्ड
उत्तर- (b)
97. अमेरिका के साउथ कैरोलीना प्रांत की गर्वनर निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की अमेरिकी महिला का क्या नाम है?
(a) विक्की हैली
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) निक्की हैली
(d) निशा बिस्वाल देसाई
उत्तर- (c)
98. फीफा फुटबॉल वल्र्ड कप- 2010 के दौरान अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए विख्यात हुए जीव का नाम बताइए?
(a) ऑक्टोपस पाउल
(b) ऑक्टोपस पॉल
(c) ऑक्टोमस पॉल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
99. अमेरिका की प्रसिद्घ पत्रिका 'फोब्र्सÓ ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में किस नेता को पहले स्थान पर रखा?
(a) हू जिंताओ
(b) जी हिताओ
(c) लाऊ ची मी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
100. अप्रैल, 2011 में 'ब्रिक्सÓ देशों का शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-(c)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation