101. विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे किस देश के नागरिक हैं?
(a)इंग्लैंड
(b)फ्रांस
(c)अमेरिका
(d)ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- (d)
102. फीफा फुटबॉल वल्र्ड कप- 2010 के विजेता देश का नाम बताइए?
(a)ब्राजील
(b)स्पेन
(c)पुर्तगाल
(d)जर्मनी
उत्तर- (b)
103. आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. ने देश के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इससे पूर्व देश का सबसे बड़ा आईपीओ किस कंपनी का था?
(a)रिलायंस पावर
(b)टाटा स्टील
(c)एयरटेल
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
104. भारत में सम्पन्न हुए 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टचार की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a)एम.एस.गिल
(b)पी.जे.थॉमस
(c)नवीन चावला
(d)वी.के.शुंगलू
उत्तर- (d)
105. कौन-सा संगठन ग्रामीण मूलभूत सुविधा विकास निधि की देख रेख करता है?
(a)गृह मंत्रालय
(b)नाबार्ड
(c)स्टेट बैंक
(d)रिजर्व बैंक
उत्तर- (b)
106. राज्य सभा के सदस्य कितने वर्ष की अवधि के लिए चुने जाते हैं?
(a)6 वर्ष
(b)5 वर्ष
(c)4 वर्ष
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
107. शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टïता के लिए प्रदान किया जाता है?
(a)साहित्य के क्षेत्र में
(b)फिल्म संस्कृति के क्षेत्र में
(c)विज्ञान व प्रौद्योगिकी
(d)औद्यौगिक क्षेत्र
उत्तर- (c)
108. विश्व को किसी भी परमाणु युद्घ के संकट से बचाने के लिए कौन-सा संगठन कार्यरत है?
(a)यूएन ऑर्गेनाइजेशन
(b)एम्नेस्टी इंटरनेशनल
(c)नाटो
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर- (b)
109. जनलोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए आमरण अनशन करने वाले प्रसिद्घ गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता का नाम बताइए?
(a)अण्णा हजारे
(b)प्रशांत भूषण
(c)बाबा रामदेव
(d)केजरीवाल
उत्तर- (a)
110. क्रिकेट विश्व कप में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए?
(a)वीरेंद्र सहवाग
(b)केविन ओ ब्रायन
(c)तिलकरत्ने दिलशान
(d)सचिन तेंदुलकर
उत्तर- (c)
111. क्रिकेट विश्व कप में किस खिलाड़ी ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया?
(a)तिलकरत्ने दिलशान
(b)वीरेंद्र सहवाग
(c)केविन ओ ब्रायन
(d)युवराज सिंह
उत्तर- (b)
112. बाघ गणना-2010 के अनुसार देश में बाघों की कुल औसत संख्या कितनी है?
(a)1706
(b)1703
(c)1606
(d)1707
उत्तर- (a)
113. वर्ष 2011 की जनगणना अंतिम आंकणों के अनुसार भारत की कितनी आबादी है?
(a)1.31 अरब
(b)1.98 अरब
(c)1.12 अरब
(d)1.21 अरब
उत्तर-(d)
114. क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच का नाम बताइए जिन्होंने बाद में अपना पद छोड़ दिया?
(a)हैरी कस्र्टन
(b)गैरी कस्र्टन
(c)ग्रेग चैपल
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
115. जानी-मानी भरतनाट्यम नृत्यांगना, जिन्हें भारतीय सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया का नाम बताइए?
(a)शर्मिला टैगोर
(b)मल्लिका साराभाई
(c)लीला सैमसन
(d)जोहरा सहगल
उत्तर- (c)
116. राजस्थान के एक गांव सोडा की उस सरपंच का नाम बताइए जिन्होंने संयुक्त राष्टï्र के 11वें इंफो पावर्टी सम्मेलन की अध्यक्षता की?
(a)प्रीति राजावत
(b)छवि राजावत
(c)इति राजावत
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
117. फ्रांस के उस महान फुटबॉलर का नाम बताइए जिन्हें दूसरी बार यूरोपियन फुटबॉल एसोसियेशन का अध्यक्ष चुना गया?
(a)माइकल प्लाटिनी
(b)पेले
(c)डिएगो माराडोना
(d)रोनाल्डो
उत्तर- (a)
118. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्या नाम है?
(a) दोरजी खांडू
(b)तरुण गोगोई
(c)जरबोम गामलिन
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
119. भारतीय मूल के उस अमेरिकी चिकित्सक का नाम बताइए जिसे कैंसर पर लिखी उनकी पुस्तक के लिए वर्ष 2010 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a)सिद्घार्थ मुखर्जी
(b)सिद्घार्थ शंकर मुखर्जी
(c)सुब्रा सुरेश
(d)नितिन नोहरिया
उत्तर- (a)
120. श्रीलंका के उस महान खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने 2011 क्रिकेट विश्व कप से अंतरराष्टï्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया?
(a)सनत जयसूर्या
(b)मुथैया मुरलीधरन
(c)अजंता मेंडिस
(d)लसिथ मलिंगा
उत्तर-(b)
121. ग्राहकों की दृष्टि से विश्व की टॉप कंपनी कौन सी है?
(a)भारती एयरटेल
(b)ब्लैक बेरी
(c)चाइना मोबाइल
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
122. भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के नवनियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइए?
(a)राकेश चौधरी
(b)राकेश कुमार अपाध्याय
(c)सुबीर राय चौधरी
(d)राकेश साहा
उत्तर- (b)
123. परिमार्जन नेगी किस खेल से संबंधित है?
(a)हॉकी
(b)स्नूकर
(c)शतरंज
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
124. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में वर्तमान में कुल कितने सदस्य हैं?
(a)152
(b)153
(c)155
(d)154
उत्तर- (b)
125. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नव निर्वाचित अध्यक्ष का क्या नाम है?
(a)स्ट्रास कॉन
(b)सैप ब्लैटर
(c)क्रिस्टीन लैगार्ड
(d)ऑगस्टीन कार्सट्न
उत्तर- (c)
126. निम्नलिखित में कौन सा बैंक अपनी स्थापना की सौवीं वर्षगांठ मना रहा है?
(a)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b)इलाहाबाद बैंक
(c)पंजाब नेशनल बैंक
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
127. भारत में 150 रुपये मूल्य का सिक्का अब तक कितनी बार जारी किया जा चुका है?
(a) 1
(b)3
(c)2
(d)एक बार भी नहीं
उत्तर- (c)
128. 'ग्रेशम का नियम' किस विषय से संबंधित है?
(a)मुद्रा स्फीति
(b)मुद्रा के प्रचलन से
(c)अपस्फीति
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
129. सार्वजनिक क्षेत्र का क्या तात्पर्य है?
(a)वाणिज्य एवं व्यापार पर निजी क्षेत्र की कंपनियों का स्वामित्व
(b)वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का स्वामित्व
(c)केवल व्यापार पर सरकार का आधिपत्य
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
130. भारत के कुल निर्यात का सबसे बड़ा भाग कहां जाता है?
(a)पश्चिमी आर्थिक संगठन को
(b)पश्चिमी व यूरोप के आर्थिक समुदाय को
(c)यूरोपीय आर्थिक समुदाय को
(d)सभी विकासशील देशों को
उत्तर- (c)
131. 'बंद अर्थव्यवस्था' से तात्पर्य किस अर्थव्यवस्था से होता है?
(a)आयात और निर्यात लगभग नहीं होता है
(b)अर्थव्यवस्था शून्य हो जाती है
(c)निर्यात बंद हो जाता है
(d)आयात और निर्यात पूर्णत: बंद हो जाता है
उत्तर- (a)
132. 'पेनाल्टी स्ट्रोक' शब्द किस खेल में प्रयोग किया जाता है?
(a)स्नूकर
(b)बैडमिंटन
(c)हॉकी
(d)बिलियड्र्स
उत्तर- (c)
133. 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने किस एथलेटिक खेल में रिकॉर्ड तीनों पदक- स्वर्ण, रजत और कांस्य जीते थे?
(a)डिस्कस थ्रो
(b)मुक्केबाजी
(c)एथलेटिक्स
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
134. 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के किस खिलाड़ी ने भारत के लिए सर्वाधिक चार स्वर्ण पदक जीते?
(a)सोमदेव देवबर्मन
(b)सुशील कुमार
(c)गगन नारंग
(d)कृष्णा पुनिया
उत्तर- (c)
135. भारतीय क्रिकेट के पहले 'टेस्ट सेप्चुरीयन' कौन थे?
(a)कपिल देव
(b)लाला अमरनाथ
(c)सुनील गावस्कर
(d)विश्वनाथ
उत्तर- (b)
136. ओलंपिक मेडेल जीतने वाली पहली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम बताइए?
(a)रेनू बाला
(b)कर्णम मल्लेश्वरी
(c)दीपिका कुमारी
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
137. भारत में पहले शेयर बाजार की स्थापना निम्नलिखित में से किस शहर में हुई थी?
(a)मुंबई
(b)कोलकाता
(c)नई दिल्ली
(d)गुजरात
उत्तर- (a)
138. फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम बताइए?
(a)डिल्मा रॉउसेफ
(b)ब्लादिमिर पुतिन
(c)निकोलस सारकोजी
(d)इलेना वेस्नीना
उत्तर- (c)
139. निम्न में से किसे उसका ब्रांड नाम 'आधार' दिया गया है?
(a)पर्यटन मंत्रालय
(b)खेल मंत्रालय
(c)गृह मंत्रालय
(d)UIDAI
उत्तर- (d)
140. बैंक द्वारा उपभोक्ता को घरेलू विलास वस्तुओं पर दिए जाने वाले ऋण को क्या कहते हैं?
(a)उपभोग ऋण
(b)घरेलू विलास वस्तु ऋण
(c)टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण
(d)उपरोक्त सभी
उत्तर- (c)
141. 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में निम्न में से कौन सा खेल शामिल नहीं किया गया?
(a)नौकायन
(b)तीरंदाजी
(c)गोल्फ
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
142. कार्पोरेट या वित्तीय क्षेत्र में प्रयुक्त IFRS का पूरा रूप क्या है?
(a)Indian Financial Reconciliation Standards
(b)Interpretation and Formal REporting System
(c)Internatinal Financial Reporting Standards
(d)International Financial Reporting System
उत्तर- (c)
143. शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता बांग्लादेश के प्रो. मुहम्मद युनूस, बैंकिंग क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस संकल्पना के प्रतिपादक हैं?
(a)खुदरा बैंकिंग
(b)सूक्ष्म ऋण
(c)कोर बैंकिंग
(d)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b)
144. OPEC किन देशों का समूह है?
(a)खाद्य निर्यातक
(b)अमीर और विकसित
(c)तेल निर्यातक
(d)परमाणु शक्तिधारी
उत्तर- (c)
145. विंबल्डन ट्राफी का संबंध किस से है?
(a)बेसबॉल
(b)बास्केटबॉल
(c)लॉन टेनिस
(d)फुटबॉल
उत्तर- (c)
146. सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए कौन सा प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(a)पद्म श्री पुरस्कार
(b)दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(c)आइफा अवॉर्ड
(d)राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
उत्तर- (b)
147. निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग बैंकिंग के क्षेत्र में किया जाता है?
(a)Input Devices
(b)Zero Hour
(c)Interest Rate Swap
(d)Sedimentary
उत्तर- (c)
148. स्श्वक्चढ्ढ निम्न में से किस मसले पर भारत की किसी भी कंपनी को दण्डित कर सकता है?
(a)बैंककारी विनियमन अधिनियम का उल्लंघन
(b)परक्राम्य लिखित अधिनियम का उल्लंघन
(c)a और b दोनों
(d)विदेशी संविभाग निवेश दिशा निर्देशों का उल्लंघन
उत्तर- (d)
149. बैंकिंग या वित्त क्षेत्र में प्रयुक्त ALM का विस्तार क्या है?
(a)Asset Liability Mismatch
(b)Asset Liability Management
(c)Asset Liability Maturity
(d)Asset Liabilty Manpower
उत्तर- (b)
150. बाइचुंग भूटिया का संबंध निम्न में से किस खेल से है?
(a)गोल्फ
(b)टेनिस
(c)हॉकी
(d)फुटबॉल
उत्तर- (d)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation