सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2011 का अंतिम परिणाम 31 मई 2012 को घोषित कर दिया गया. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा सितंबर 2011 में आयोजित की गई थी. यह परिणाम jagranjosh.com पर उपलब्ध है.
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिया गया. इस परीक्षा में कुल 356 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. यह 133 वां प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है.
भारतीय सैनिक अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझीमाला, केरल तथा वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) के 133 वें प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की सूची मेरिट के क्रम में है लेकिन विभिन्न पाठ्यक्रमों (कोर्सों) की तीन सूचियों में कुछ उम्मीदवार समान रूप से शामिल हैं.
विदित हो कि इस सूची को तैयार करते हुए स्वास्थ्य परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. हालांकि पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने यानि सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2011 के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के परिणाम घोषित होने के बाद ही उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आयोग के कार्यालय के गेट ‘सी’ के समीप स्थित ‘सुविधा केन्द्र’ पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं.
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2011 का अंतिम परिणाम घोषित
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2011 का अंतिम परिणाम 31 मई 2012 को घोषित कर दिया गया. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा सितंबर 2011 में आयोजित की गई थी. यह परिणाम jagranjosh.com पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थी अपना परिणाम यहां पर प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation