केंद्र ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने की एक नई पहल की है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने सीबीएसई से संबद्ध सरकारी स्कूलों के उन 200 टॉपर्स छात्रों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का एलान किया है, जिन्होंने इस साल 12 वीं की परीक्षा पास की है। खास बात यह है कि इसमें व्यावसायिक संवर्ग (वोकेशनल स्ट्रीम) को भी शामिल किया गया है। पुरस्कार पाने वाले छात्रों के नाम को महीने भर के भीतर ही घोषित कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मानव संसाधन विकास मंत्रलय इस बात से बहुत खुश है कि अर्से बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट काफी अच्छा आया है। सोमवार को आए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाफल में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 82.10 तक पहुंच गया है, जो बीते पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। बताते हैं कि मानव संसाधन विकास मंत्री एमएम पल्लम राजू ने इसी बात से खुश होकर 200 टॉपर्स छात्रों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। मंत्रलय की योजना के तहत पुरस्कार पाने वाले कुल 200 छात्रों में से विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी और व्यावसायिक स्ट्रीम सभी से 50-50 टॉप छात्र लिए जाएंगे। इस साल पास होने वाले वे टॉपर्स छात्र भी पुरस्कार पाने के पात्र होंगे, जिन्होंने राज्य सरकारों से संचालित लेकिन सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई की है। राजू ने सोमवार को सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद ही इस पुरस्कार को हरी झंडी दे दी थी.
सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को मिलेगा इनाम
केंद्र ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने की एक नई पहल की है...
Comments
All Comments (0)
Join the conversation