सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने आईबीपीएस द्वारा आरआरबीज के लिए सितंबर/अक्तूबर 2013 के दौरान आयोजित ऑनलाइन सीडब्ल्यूई-II में बैठे और क्वालिफाइड घोषित किए गए भारतीय नागरिकों से कार्यालय सहायक (बहु-उद्देश्य) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 24 अप्रैल 2014 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पंजाब नैशनल बैंक द्वारा प्रायोजित और आरआरबीज एक्ट 1976 के अंतर्गत स्थापित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबीज) नामत: हरियाणा ग्रामीण बैंक और गुडगाँव ग्रामीण बैंक के समामेलन के बाद 29 नवंबर 2013 को अस्तित्व में आया था.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के लिए आरंभिक तिथि : 9 अप्रैल 2014
• ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के लिए अंतिम तिथि : 24 अप्रैल 2014
• आवेदन-शुल्क के भुगतान की तिथि : 9 अप्रैल 2014 से 24 अप्रैल 2014
रिक्तियों का विवरण
• पद का नाम : कार्यालय सहायक (बहु-उद्देश्य)
• रिक्तियों की कुल नख्य : 200
आयु-सीमा
• अभ्यर्थी की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
• छूट नियमानुसार है.
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या समकक्ष और स्थानीय भाषा अर्थात हिंदी में प्रवीणता होनी चाहिए.
आईबीपीएस स्कोर कार्ड (सीडब्ल्यूई) विवरण : एससी/एससी-पीडब्ल्यूडी/एससी-ईएक्सएस के मामले में 88 और अधिक तथा ओबीसी/जनरल/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी /जनरल- पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-ईएक्सएस/जरल-ईएक्सएस के मामले में 95 और अधिक का वैध स्कोर-कार्ड रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं.
आवेदन-शुल्क
• एससी/पीडब्ल्यूडी से संबंधित अभ्यर्थियों को रु.20/- और सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को रु. 100/- का शुल्क देना अदा करना होगा.
• आवेदन-शुल्क का भुगतान बैंक की वेबसाइट www.hgb.co.in पर उपलब्ध शुल्क-चालान द्वारा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की किसी भी शाखा पर सीबीएस के माध्यम से करना होगा.
वेतनमान : रु.16552/- दो स्नातक वेतान्वृद्धियों सहित + तैनाती के स्थान के आधार पर वर्तमान दरों पर डीए और एचआरए + चिकत्सा-सहायता, एलटीसी, ग्रेचुइटी आदि बैंक के नियमानुसार देय होंगे (सभी संशोधनाधीन हैं).
चयन-प्रक्रिया
• चयन आईबीपीएस द्वारा सितंबर/अक्तूबर 2013 में आयोजित आरआरबीज-सीडब्ल्यूई-II और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
• अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट-लिस्ट उनके द्वारा आईबीपीएस की सीडब्ल्यूई में प्राप्त कुल भारित मानक स्कोर (टीडब्ल्यूएसएस) और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर प्रत्येक एससी/एसटी/ओबीसी/अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत अवरोही क्रम से तैयार की.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट www. hgb.co.in के माध्यम से 9 अप्रैल 2014 से 24 अप्रैल 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन का कोई अन्य तरीका/पद्धति स्वीकार नहीं की जाएगी.
• साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने की स्थिति में आवेदन-पत्र का प्रिंट-आउट दस्तावेजों की अपेक्षित प्रतियों के साथ प्रस्तुत करने के लिए तैयार रखना चाहिए.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation